Featured Image

                      भरतपुर ,10 मई । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय भरतपुर के तत्वावधान में शनिवार को बाबूराम वेदांता सीनियर सेकेंडरी स्कूल नई मंडी भरतपुर में राज्य आपदा प्रतिसाद बल की 'सी' कंपनी पुलिस लाइन भरतपुर की 10 सदस्य टीम द्वारा देश में चल रहे तनाव की स्थिति से उत्पन्न विपरीत परिस्थिति में डरने के बजाय स्वयं को, अपने परिवार को और समाज को सुरक्षित रखने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंतर्गत प्राकृतिक एवं अप्राकृतिक आपदा के समय हमें बचाव की कौनसे उपाय करने चाहिए इसके बारे में अवगत कराया गया। साथ ही चोट लगाने पर प्राथमिक उपचार, सीपीआर विधि, स्ट्रक्चर बनाना, आग लगे हुए गैस सिलेंडर को बुझाने के सहित अन्य बिंदुओं की जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर सी.ओ. स्काउट देवेंद्र कुमार मीना, हेड कांस्टेबल हरिप्रसाद शर्मा, स्काउटर पूरन सिंह, भगतसिंह गुलशन सचिव स्थानीय संघ कांमा, सौरभ शर्मा अलवर, प्रवेन्द्र सिंह राणा, रविन्द्र कृष्ण उपाध्याय, संजय सिंह गाइडर अंजु कुमारी एवं 178 स्काउट गाइड व रोवर्स रेंजर्स ने भाग लिया। संचालन हेड कांस्टेबल अशोक कुमार द्वारा किया गया। विद्यालय उपप्राचार्य राकेश गर्ग द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।