भरतपुर ,10 मई । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय भरतपुर के तत्वावधान में शनिवार को बाबूराम वेदांता सीनियर सेकेंडरी स्कूल नई मंडी भरतपुर में राज्य आपदा प्रतिसाद बल की ‘सी’ कंपनी पुलिस लाइन भरतपुर की 10 सदस्य टीम द्वारा देश में चल रहे तनाव की स्थिति से उत्पन्न विपरीत परिस्थिति में डरने के बजाय स्वयं को, अपने परिवार को और समाज को सुरक्षित रखने का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के अंतर्गत प्राकृतिक एवं अप्राकृतिक आपदा के समय हमें बचाव की कौनसे उपाय करने चाहिए इसके बारे में अवगत कराया गया। साथ ही चोट लगाने पर प्राथमिक उपचार, सीपीआर विधि, स्ट्रक्चर बनाना, आग लगे हुए गैस सिलेंडर को बुझाने के सहित अन्य बिंदुओं की जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर सी.ओ. स्काउट देवेंद्र कुमार मीना, हेड कांस्टेबल हरिप्रसाद शर्मा, स्काउटर पूरन सिंह, भगतसिंह गुलशन सचिव स्थानीय संघ कांमा, सौरभ शर्मा अलवर, प्रवेन्द्र सिंह राणा, रविन्द्र कृष्ण उपाध्याय, संजय सिंह गाइडर अंजु कुमारी एवं 178 स्काउट गाइड व रोवर्स रेंजर्स ने भाग लिया। संचालन हेड कांस्टेबल अशोक कुमार द्वारा किया गया। विद्यालय उपप्राचार्य राकेश गर्ग द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
भरतपुर ,10 मई । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय भरतपुर के तत्वावधान में शनिवार को बाबूराम वेदांता सीनियर सेकेंडरी स्कूल नई मंडी भरतपुर
में राज्य आपदा प्रतिसाद बल की 'सी' कंपनी पुलिस लाइन भरतपुर की 10 सदस्य टीम द्वारा देश में चल रहे तनाव की स्थिति से उत्पन्न विपरीत परिस्थिति में डरने के बजाय
स्वयं को, अपने परिवार को और समाज को सुरक्षित रखने का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के अंतर्गत प्राकृतिक एवं अप्राकृतिक आपदा के समय हमें बचाव की कौनसे उपाय करने चाहिए इसके बारे में अवगत कराया गया। साथ ही चोट लगाने पर प्राथमिक
उपचार, सीपीआर विधि, स्ट्रक्चर बनाना, आग लगे हुए गैस सिलेंडर को बुझाने के सहित अन्य बिंदुओं की जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर सी.ओ. स्काउट देवेंद्र कुमार
मीना, हेड कांस्टेबल हरिप्रसाद शर्मा, स्काउटर पूरन सिंह, भगतसिंह गुलशन सचिव स्थानीय संघ कांमा, सौरभ शर्मा अलवर, प्रवेन्द्र सिंह राणा, रविन्द्र कृष्ण
उपाध्याय, संजय सिंह गाइडर अंजु कुमारी एवं 178 स्काउट गाइड व रोवर्स रेंजर्स ने भाग लिया। संचालन हेड कांस्टेबल अशोक कुमार द्वारा किया गया। विद्यालय
उपप्राचार्य राकेश गर्ग द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।