भरतपुर न्यूज़ देवेंद्र सिंह सोलंकी 9549116111

Featured Image

भुसावर में हादसा: मारुति वैन की टक्कर से राहगीर घायल       भुसावर में अम्बेडकर पार्क के सामने सोमवार को एक मारुति वैन ने पैदल चल रहे राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में फूल सिंह पुत्र दुली गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से वैन मालिक ने घायल को तुरंत भुसावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन तेज गति से चल रही थी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है।