विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत आज सेवर के गांव कुम्हों में होगा कार्यक्रम भरतपुर, 28 मई। विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत भरतपुर जिले में गांव कुम्हों सेवर से 29 मई को की जा रही है। अभियान में किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों उन्नत बीज, उर्वरक, सूक्ष्म सिंचाई पद्धतियां, कृषि संबंधी सरकारी योजनाओं से अवगत करवाया जाएगा। इसका उदेश्य फसलों की उत्पादकता एवं गुणवत्ता को बढ़ाना, किसानों की आय में वृद्धि करना और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना है।

Featured Image

  कृषि विज्ञान केंद्र, कुम्हेर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष एवं अभियान के नोडल अधिकारी डॉ नवाब सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत 29 मई से 12 जून 2025 तक जिले भर के समस्त ब्लॉकों के 90 गांवों से लगभग 20000 से अधिक किसानों से संवाद स्थापित किया जाएगा। जिला भरतपुर एवं डीग में दो टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम प्रतिदिन तीन गांवों में किसानों से संवाद स्थापित करेगी। 29 मई को प्रथम टीम सेवर ब्लॉक के गांव कूम्हाँ, सिनपिनी व ततामड तथा द्वित्तीय टीम कुम्हेर ब्लॉक के नगला मैथना, किशनपुरा एवं जुरेहरा में अभियान का आगाज करेगी।   गांव कुम्हों में 29 मई को अभियान की शुरुआत में निदेशक भारतीय सरसों अनुसंधान संस्थान सेवर भरतपुर, अतिरिक्त निदेशक कृषि जोन भरतपुर, संयुक्त निदेशक उद्यान जोन भरतपुर, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार भरतपुर, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग भरतपुर, उपनिदेशक उद्यान विभाग भरतपुर, उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा भरतपुर, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय भुसावर व प्रगतिशील किसान एवं निदेशक कुंवर सिंह तत्तामड श्री श्याम मस्टर्ड फार्मरस पीसीएल सेवर, सरपंच ग्रामपंचायत कुम्हों उपस्थित किसानों से संवाद करेगें। अभियान में किसानों को तकनीकी जानकारी देने के साथ साथ फीडबैक भी लिया जाएगा। वैज्ञानिक एवं अधिकारी किसानों को फसल एडवाईजरी, खरीफ फसलों की उन्नत प्रजातियां, बीज उपचार, कीट एवं व्याधि प्रबंधन, मौसम पूर्वानुमान, वर्षा जल संचयन, खरपतवार प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरक प्रबंधन, फल बगीचों का रेखांकन एवं फल बगीचा स्थापना, हरी खाद तैयार करना, पशु प्रबंधन आदि विषयों पर तकनीकी जानकारी प्रदान करेगें। इस अभियान में अधिक से अधिक किसान सहभागी बन खेती को लाभकारी बन सकते हैं।