राईजिंग राजस्थान के तहत् रीको औद्योगिक क्षेत्र में ई-नीलामी से होगा भूखण्डों का आवंटन एवं प्रक्रिया प्रारम्भ
28/05/202510:55 PMTotal Views: 10965
राईजिंग राजस्थान के तहत् रीको औद्योगिक क्षेत्र में ई-नीलामी से होगा भूखण्डों का आवंटन एवं प्रक्रिया प्रारम्भ
भरतपुर, 28 मई। रीको की ओर से डीग एवं धौलपुर जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में वाणिज्यिक, आवासीय, होटल एवं पैट्रोल पम्प के भूखण्डों का ई-नीलामी के माध्यम से आवंटन किया जा रहा है।
क्षेत्रीय प्रबंधक रीको नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रदेश में राईजिंग राजस्थान के तहत हुये निवेश समझोतों की क्रियान्विति को लेकर सरकार प्रयासरत है। इसी क्रम में निवेशकों को अपनी इकाई स्थापना के लिये भूखण्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि राईजिंग राजस्थान के तहत् एमओयू निष्पादन करने वाले निवेशक निगम के वेवसाईट के माध्यम से 26 मई को प्रातः 10 बजे से 10 जून को सांय 6 बजे तक अमानत राशि जमा करवाकर, 11 जून को सुबह 10 से 13 जून को सांय 5 बजे तक ई-नीलामी में भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों मे कुल 14 गैर औद्योगिक भूखण्ड ई-नीलामी के माध्यम से आवंटन के लिये उपलब्ध है। इनमें औद्योगिक क्षेत्र, जुरहरा में 01 पैट्रोल पम्प, ग्रोथ सेन्टर (विस्तार), धौलपुर में 01 होटल एवं 04 व्यावसायिक भूखण्ड तथा ग्रोथ सेन्टर धौलपुर में 08 आवासीय भूखण्ड उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि राईजिंग राजस्थान के तहत राज्य सरकार के साथ एमओयू करने वाले निवेशक भी ई-नीलामी में भाग ले सकते है। नीलामी से जुडी जानकारी और दस्तावेज रीको की वेवसाईट https://riico-rajasthan.gov.in/eauction एवं इकाई कार्यालय भरतपुर से ले सकते है
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
राईजिंग राजस्थान के तहत् रीको औद्योगिक क्षेत्र में ई-नीलामी से होगा भूखण्डों का आवंटन एवं प्रक्रिया प्रारम्भ
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
राईजिंग राजस्थान के तहत् रीको औद्योगिक क्षेत्र में ई-नीलामी से होगा भूखण्डों का आवंटन एवं प्रक्रिया प्रारम्भ
भरतपुर, 28 मई। रीको की ओर से डीग एवं धौलपुर जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में वाणिज्यिक, आवासीय, होटल एवं पैट्रोल पम्प के भूखण्डों का ई-नीलामी के माध्यम से
आवंटन किया जा रहा है।
क्षेत्रीय प्रबंधक रीको नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रदेश में राईजिंग राजस्थान के तहत हुये निवेश समझोतों की क्रियान्विति को लेकर सरकार प्रयासरत है।
इसी क्रम में निवेशकों को अपनी इकाई स्थापना के लिये भूखण्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि राईजिंग राजस्थान के तहत् एमओयू
निष्पादन करने वाले निवेशक निगम के वेवसाईट के माध्यम से 26 मई को प्रातः 10 बजे से 10 जून को सांय 6 बजे तक अमानत राशि जमा करवाकर, 11 जून को सुबह 10 से 13 जून को सांय 5 बजे
तक ई-नीलामी में भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों मे कुल 14 गैर औद्योगिक भूखण्ड ई-नीलामी के माध्यम से आवंटन के लिये उपलब्ध है।
इनमें औद्योगिक क्षेत्र, जुरहरा में 01 पैट्रोल पम्प, ग्रोथ सेन्टर (विस्तार), धौलपुर में 01 होटल एवं 04 व्यावसायिक भूखण्ड तथा ग्रोथ सेन्टर धौलपुर में 08 आवासीय
भूखण्ड उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि राईजिंग राजस्थान के तहत राज्य सरकार के साथ एमओयू करने वाले निवेशक भी ई-नीलामी में भाग ले सकते है। नीलामी से जुडी
जानकारी और दस्तावेज रीको की वेवसाईट https://riico-rajasthan.gov.in/eauction एवं इकाई कार्यालय भरतपुर से ले सकते है