फॉर्मर रजिस्ट्री से वंचित किसान 31 जुलाई 2025 तक फॉर्मर आईडी अवश्य बनवायें भरतपुर, 28 मई। पीएम-किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार आगामी किश्तें उन्हीं कृषकों को देय होंगी, जिन कृषकों ने फॉर्मर आईडी तैयार करवा ली हैं। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि पीएम-किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पात्र कृषकों को फॉर्मर आईडी बनवाये जाने पर ही योजना का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने

Featured Image

बताया कि जिले के सभी पात्र कृषकों की फॉर्मर आईडी तैयार कराने हेतु 31 जुलाई 2025 तक शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि फॉर्मर आईडी तैयार कराने के लिये कृषकों को 31 जुलाई 2025 तक अन्तिम मौका दिया जा रहा है। इसके अन्तर्गत किसानों की भूमि का भौतिक सत्यापन, ई-केवाईसी तथा बैंक खातों को आधार से लिंक कर उन्हें डीबीटी के लिये सक्षम बनाना आवश्यक है। जिला नोडल अधिकारी (पीएम किसान) ने बताया कि ई-केवाईसी, बैंक खाता आधार से लिंक करवाये जाने से जिले में 8 हजार 507 किसान वंचित हैं। जिला प्रशासन द्वारा किसानों से अपील की जाती है, कि समय रहते अपना ई-केवाईसी पूर्ण करवायें, बैंक खाते आधार से लिंक करवायें, भूमि सत्यापन की प्रक्रिया करवायें एवं फॉर्मर आईडी अनिवार्य रूप से बनवायें। उन्होंने बताया कि फॉर्मर आईडी के अभाव में कृषकों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आगामी 20वीं किश्त का लाभ नहीं मिल सकेगा। ---00---