जलशक्ति अभियान के तहत केंद्रीय टीम का भरतपुर भ्रमण   अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों का मौका निरीक्षण किया

Featured Image

भरतपुर, 31 मई। जल शक्ति अभियान की केंद्रीय टीम द्वारा निदेशक पेट्रोलियम एण्ड नेचुरल गैस मंत्रालय भारत सरकार विकास सिंह के नेतृत्व में जलशक्ति अभियान कैच द रैन 2025 अन्तर्गत विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर जल संरक्षण के तहत जिले में हुए विकास कार्यों का मौका निरीक्षण किया।   उन्होंन समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियो की सर्किट हाऊस बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की । उन्होंने बीडीए आयुक्त प्रतीक जुइकर के साथ शहर में बने एसटीपी प्लांट, सीएफसीडी, एसपी ऑफिस कुंडा के विकास कार्य का निरीक्षण किया। केंद्रीय टीम द्वारा अधीक्षण अभियंता जलदाय नरेन्द्र कुमार के साथ जल जीवन मिशन अन्तर्गत जाटौली घाना गाँव मे निर्मित कार्यों का निरीक्षण कर लाभान्वित ग्रामीणों से चर्चा की। अति मुख्य अभियंता वाटरशेड बजरंग सहाय मीना ने जलशक्ति अभियान 2.0 अन्तर्गत निर्मित फार्मपाण्ड एवं रिचार्ज टैंक का निरीक्षण करवाया गया।   केंद्रीय टीम द्वारा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकार्य विनय मित्र के साथ पंचायत समित जेवर के गाँव बॉसी कला में निर्मित डब्ल्यूएसपी का निरीक्षण कर उपयोगिता की जानकारी ली। टीम द्वारा ग्राम पंचायत महूवा में ग्रामीणों के साथ संवाद कर जल शक्ति अभियान की जल संचय जनभागीदारी, जन जागरुकता के बारे में जानकारी दी गई। उपनिदेशक उद्यानिकी जनकराज सिंह द्वारा पंचायत समिति सेवर के बछामदी गाँव में ड्रीय सिस्टम के साथ तैयार बगीचे का निरीक्षण करवाया गया। मौके पर केंद्रीय टीम के अधिकारी श्रीमति सुनीता, अधीक्षण अभियंता जलसंसाधन बनयसिंह, वाटरशेड करतार सिंह, सहायक अभियंता अभिषेक पाण्डेय उपस्थित रहे