आज फिर गबन की कोशिश में पकड़ा गया रोडवेज कैशियर भूपेंद्र कुंतल!   भरतपुर रोडवेज में तैनात कैशियर भूपेंद्र कुंतल एक बार फिर गबन की कोशिश करते रंगे हाथों पकड़ा गया। सूत्रों के अनुसार, भूपेंद्र ने आज 1 लाख रुपये का गबन करने का प्रयास किया, लेकिन अधिकारियों की सतर्कता के चलते उसकी चाल नाकाम रही। पकड़ में आने के बाद उसे 3 घंटे के भीतर यह राशि मजबूरन जमा करनी पड़ी।

Featured Image

गौरतलब है कि भूपेंद्र कुंतल पूर्व में भी 302 रूपये का गबन कर चुका है। उस वक्त उसे केवल नोटिस देकर मामला रफा-दफा कर दिया गया था। अब दोबारा गबन की कोशिश ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।   कुंतल को रोडवेज की राशि गबन करने का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, फिर भी अब तक उस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। इससे अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है।   पूरे मामले ने विभागीय लापरवाही और मिलीभगत की पोल खोल दी है।