विश्व साइकिल दिवस पर निकली भव्य साइकिल रैली  

Featured Image

भरतपुर में आज विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, शारीरिक स्वास्थ्य और ईंधन बचत को लेकर एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। भरतपुर विकास प्राधिकरण के सौजन्य से आयोजित यह रैली सुबह 6 बजे विश्वप्रिय शास्त्री पार्क चौपाटी से प्रारंभ हुई। रैली का मार्ग सारस चौराहा, यूआईटी सर्किल, मानसिंह चौराहा, बिजलीघर चौराहा, काली बगीची चौराहा और शीशम तिराहा होते हुए पुनः शास्त्री पार्क चौपाटी पर समाप्त हुआ।   रैली के दौरान सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को सौंपी गई थी, जबकि सफाई व्यवस्था नगर निगम ने संभाली। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोबाइल वैन और प्राथमिक उपचार किट के साथ मेडिकल टीम तैनात रही।   इस मौके पर ई-बाइक और ई-साइकिल की शुरुआत भी की गई, जिससे स्वास्थ्य और स्वच्छ ऊर्जा के प्रति जन जागरूकता को बल मिला। बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी ने इस आयोजन को सफल बनाया।