भरतपुर,। कृषि महाविद्यालय कुम्हेर पर बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के डीन डॉ. उदय भान सिंह ने कहा कि हम सभी पर्यावरण के आवरण में सुरक्षित हैं। हमें जीवनयापन के लिए शुद्ध वायु, जल व भोजन की जरुरत है। प्लास्टिक, पेट्रोलियम वाहनों व कोयला आधारित बिजली का प्रयोग, वनों की कटाई तथा

Featured Image

विलासिता की आदतें हमारे पर्यावरण को प्रदूषित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन के सुरक्षित आवरण को हम स्वयं ही कमजोर कर रहे हैं, वायु प्रदूषण स्तर इतना बढ गया है कि हमें सांस लेने में कठिनाई हो रही है, इससे अस्थमा व सांस सम्बन्धी बीमारियॉं बढ रही हैं। उन्होंने कहा कि फिल्टर किया हुआ पानी प्राकृतिक शुद्ध जल का विकल्प नही है, इससे शरीर में तत्वों की कमी हो रही है। प्लास्टिक का प्रयोग तो हमारा मूक हत्यारा बन गया है, यह पृथ्वी के जीवन को दानव की तरह लील रहा है, इसका प्रयोग बंद करें। हमें सरकार की योजना का लाभ लेते हुए अपने घरों व खेतों पर सौर ऊर्जा संयत्र लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षा ऋतु में अपने घरों व सार्वजनिक स्थलों पर अधिकाधिक पेड लगायें। जल, जंगल, जमीन व जानवर हमारे मित्र हैं, इनकी रक्षा करें। ध्यान रखें कि सारा खेल संतुलन का है यदि पर्यावरण का संतुलन बिगड गया तो हमारे तथाकथित आधुनिक विकास के विरुद्ध प्राकृतिक महाविनाश होना तय है। डॉ. ममता मीना, डॉ. एनसी पंत व डॉ. रामनिवास शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर समस्त कॉलेज स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।