हलैना, गांव सरसैना में 5 जून से चल रहे रामायण पाठ,देव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का हवन एव भंडारे के साथ समापन हुआ। भंडारे में भारी संख्या में लोग और संतो ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के संयोजक भूदेव सिंह पीटीआई , सह संयोजक श्री मति सन्ता देवी ने बताया कि सरसैना में
5 जून से 7 जून तक देव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा, रामायण,हवन,भंडारा धार्मिक कार्यक्रम हुए। जिसमें भरतपुर, अलवर, डीग, कोटा, झालावाड़, जयपुर,धौलपुर आदि जिले के लोग शामिल हुए। पवन चौधरी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा तहत हनुमान ,शिवालय परिवार की प्राण प्रतिष्ठा हुई। कार्यक्रम में महुवा भरतपुर एक्सप्रेसवे कंपनी के वरिष्ठ प्लाजा प्रबन्धक दीपक कुलशेष्ठ,लेखाधिकारी देवेन्द्र शर्मा.आईटी प्रबंधक राम किसन, तकनिकी अधिकारी,लखन सिंह
पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्रसिंह के रहे एडीसी राजवीर सिंह सरसेना आदि अतिथि रहे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
सरसैना में देव प्रतिमाओ की प्राण प्रतिष्ठा
हलैना, गांव सरसैना में 5 जून से चल रहे रामायण पाठ,देव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का हवन एव भंडारे के साथ समापन हुआ। भंडारे में भारी संख्या में लोग और संतो ने
प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के संयोजक भूदेव सिंह पीटीआई , सह संयोजक श्री मति सन्ता देवी ने बताया कि सरसैना में
–
[video width="1280" height="720" mp4="http://rajasthanbedhadaknews.com/wp-content/uploads/2025/06/VID-20250607-WA0057.mp4"][/video]
5 जून से 7 जून तक देव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा, रामायण,हवन,भंडारा धार्मिक कार्यक्रम हुए। जिसमें भरतपुर, अलवर, डीग, कोटा, झालावाड़, जयपुर,धौलपुर आदि जिले के
लोग शामिल हुए। पवन चौधरी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा तहत हनुमान ,शिवालय परिवार की प्राण प्रतिष्ठा हुई। कार्यक्रम में महुवा भरतपुर एक्सप्रेसवे कंपनी के
वरिष्ठ प्लाजा प्रबन्धक दीपक कुलशेष्ठ,लेखाधिकारी देवेन्द्र शर्मा.आईटी प्रबंधक राम किसन, तकनिकी अधिकारी,लखन सिंह
पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्रसिंह के रहे एडीसी राजवीर सिंह सरसेना आदि अतिथि रहे।