सरसैना में देव प्रतिमाओ की प्राण प्रतिष्ठा हलैना, गांव सरसैना में 5 जून से चल रहे रामायण पाठ,देव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का हवन एव भंडारे के साथ समापन हुआ। भंडारे में भारी संख्या में लोग और संतो ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के संयोजक भूदेव सिंह पीटीआई , सह संयोजक श्री मति सन्ता देवी ने बताया कि सरसैना में

Featured Image

– [video width="1280" height="720" mp4="http://rajasthanbedhadaknews.com/wp-content/uploads/2025/06/VID-20250607-WA0057.mp4"][/video]   5 जून से 7 जून तक देव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा, रामायण,हवन,भंडारा धार्मिक कार्यक्रम हुए। जिसमें भरतपुर, अलवर, डीग, कोटा, झालावाड़, जयपुर,धौलपुर आदि जिले के लोग शामिल हुए। पवन चौधरी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा तहत हनुमान ,शिवालय परिवार की प्राण प्रतिष्ठा हुई। कार्यक्रम में महुवा भरतपुर एक्सप्रेसवे कंपनी के वरिष्ठ प्लाजा प्रबन्धक दीपक कुलशेष्ठ,लेखाधिकारी देवेन्द्र शर्मा.आईटी प्रबंधक राम किसन, तकनिकी अधिकारी,लखन सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्रसिंह के रहे एडीसी राजवीर सिंह सरसेना आदि अतिथि रहे।