बयाना के ग्रामीणों का भरतपुर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, अवैध शराब के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में दिया ज्ञापन  

Featured Image

भरतपुर ज़िले की बयाना तहसील के गांव विडारी, नगला तोता,नगला पुरोहित,नगला झीतरिया सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने आज भरतपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर आबकारी विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में स्थित शराब गोदाम से अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। यह गोदाम एक सरकारी विद्यालय से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है, जिससे स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं।   ग्रामीणों ने बताया कि कई बार स्थानीय स्तर पर शिकायतें की गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः मजबूर होकर महिलाएं, बुजुर्ग, युवक और बच्चे चिलचिलाती धूप में 47 डिग्री तापमान के बीच निजी खर्च से भरतपुर पहुंचे और आबकारी विभाग कार्यालय व कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा।   बनयसिंह जाटव, देवेश जाटव, तेजसिंह, भगवान सिंह, रूपेन्द्र, बीधाराम, श्यामलाल, मनोज सहित सैकड़ों लोगों ने मांग की कि इस गोदाम को तत्काल हटाया जाए और अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई हो।   ग्रामीणों का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।