भरतपुर  न्यूज़    

Featured Image

भरतपुर में हीटवेव का कहर, तापमान 42 डिग्री पार, नदबई सबसे गर्म भरतपुर जिले के नदबई कस्बे में तेज गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। गुरुवार को दोपहर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। मौसम विभाग ने जिले के लिए हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को दोपहर के समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। गर्मी और लू की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर रही हैं। राहत के तौर पर नगर पालिका ने नदबई के मुख्य बाजारों में पानी का छिड़काव कराया, जिससे सड़कों की तपिश में थोड़ी कमी आई।   हाल ही में नौतपा के दौरान हुई हल्की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब मौसम एक बार फिर गर्म रुख दिखा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे धूप में बाहर न निकलें, पर्याप्त पानी पिएं और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। आने वाले दो दिन और अधिक गर्म हो सकते हैं।