उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में किया आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण वंदे गंगा जल सरंक्षण जन अभियान को सफल बनाने में निभाऐं अपनी सहभागिता -जिला कलक्टर भरतपुर, 12 जून। त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत माह के द्वितीय गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में नदबई पंचायत समिति कार्यालय में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर ही प्रकरणों का निस्तारण कर राहत प्रदान की। अन्य प्रकरणों के

Featured Image

सम्बन्ध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का तुरंत समाधान कर राहत देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को राज्य सरकार के वंदे गंगा जल सरंक्षण जन अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाने की बात कही। जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देषित किया कि भीषण गर्मी को देखते हुये विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अधिकारी को पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर सड़कों को शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार के रास्ता खोलो अभियान के तहत गांवों में हो रहे रास्तों पर अवैध अतिक्रमणों को चिह्नित कर हटाने निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि आमजन की जायज समस्या का त्वरित समाधान करें। समस्याओं के निस्तारण में किसी तरह की ढ़िलाई नहीं बरती जाए। जनसुनवाई दौरान उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतवार सर्वे कर स्वामित्व योजना एवं सामाजिक पेंशन वार्षिक सत्यापन करने एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्रजनों को लाभान्वित करने के दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले जिला कलक्टर ने नदबई आरओबी व कुंड-पोखर निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों विकास कार्यों को समय पर गुणवत्तापूर्ण पूरा कराने के निर्देष दिये। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी गंगाधर मीणा, तहसीलदार जगवीर सिंह बेनीवाल, विकास अधिकारी सौदान सिंह, अधिशाषी अधिकारी पवन गुप्ता सहित अन्य ब्लॉंकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।