🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ 🔴 ☀️ कड़ाके की गर्मी से बेहाल भरतपुर, लू ने बढ़ाई मुश्किलें ☀️  

Featured Image

भरतपुर में इन दिनों भीषण गर्मी ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। दोपहर की लू इतनी तेज चल रही है कि आमजन का घर से निकलना दूभर हो गया है। बुजुर्गों और बच्चों की सेहत पर इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। सरकारी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और सिर दर्द जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। छोटे बच्चे चिड़चिड़े और बीमार पड़ रहे हैं।   प्रशासन ने जनता से अपील की है कि दोपहर 12 से 4 बजे तक घरों में ही रहें और धूप में निकलने से बचें। जलदाय विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि शिक्षा विभाग ने स्कूलों में गर्मी से राहत के लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी किए हैं।   लोगों में गर्मी को लेकर दहशत का माहौल है और राहत की आस में आंखें आसमान की ओर टिकी हैं।