*जिला पुलिस अधीक्षक ने किया अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पुस्तिका का विमोचन* भरतपुर,14 जून। अंतरराष्ट्रीय नशा दिवस 26 जून के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे पखवाड़े के अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा नशा मुक्त एवं राष्ट्र बनाने की प्रेरणा हेतु पुस्तिका का विमोचन किया।

Featured Image

इस दौरान लक्ष्मण प्रसाद पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता, दुष्यन्त, महामंत्री शहर मंडल एवं प्रबल प्रताप भी मौजूद रहे। प्रबल सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन भाटी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत हेतु पुलिस अधीक्षक को आमन्त्रित भी किया। पुलिस अधीक्षक ने एन डी पी एस एक्ट के मुख्य बिंदुओं व सजा के प्रावधानों पर चर्चा की ,जिले को नशा मुक्त करने व जिले में चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में फीडबैक भी लिया।