थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रेंज आईजी भरतपुर राहुल प्रकाश और एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर चलाए गए एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत की गई।थानाधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि 29 जून 2025 को आरडीपीएस स्कूल के पास से 45 [video width="720" height="1280" mp4="http://rajasthanbedhadaknews.com/wp-content/uploads/2025/06/VID-20250629-WA0108.mp4"][/video] वर्षीय राधेश्याम को 60 पव्वे ढोला मारू देशी शराब के साथ पकड़ा गया। दूसरी गिरफ्तारी हिंडौन सड़क मार्ग पर मन्नू वाले हनुमान मंदिर के निकट पेट्रोल पंप के पास से की गई। यहां से 30 वर्षीय जलसिंह को 55 पव्वे अंगूरी देशी शराब के साथ पकड़ा गया। दोनों आरोपी बयाना कोतवाली क्षेत्र के नया गांव कला के रहने वाले हैं।

Featured Image

आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैर जयनारायण मीना और सीओ भुसावर धर्मेंद्र शर्मा के सुपरविजन में गठित विशेष टीम ने की।