अरौदा गांव निवासी पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट। गांव की सिवायचक भूमि का आवंटन निरस्त करने की मांग की। भूमि को नव निर्मित पंचायत अरौदा के विकास के उपयोग के लिए रखने की मांग की
एंकर भरतपुर में अरौदा गांव निवासी करीब दो दर्जन ग्रामीण गांव की सिवायचक भूमि का पी डब्ल्यू डी विभाग को भूमि आवंटन प्रस्ताव निरस्त करने की मांग की। इस मौके पर गांव के लोगों ने बताया कि उन्हें पता चला है कि अरौदा गांव की सिवायचक भूमि को सरकार के द्वारा अधिग्रहण करने और पी डब्ल्यू डी विभाग को आवंटित करने का प्रस्ताव चल रहा है। जबकि अरौदा गांव के और कोई सिवायचक भूमि नहीं है। ऐसे में इस भूमि का आवंटन निरस्त किया जाए। नवनिर्मित ग्राम पंचायत अरौदा में इस भूमि के अलावा अन्य कोई भूमि नहीं है, जिसमें ग्राम पंचायत के विकास कार्य जैसे राजीव सेवा केन्द्र, किसान सेवा केन्द्र, ऑगन बाड़ी भवन, पशु औषधालय केन्द्र, सामुदायिक भवन, पटवार घर, स्वास्थ्य केन्द्र आदि करवाये सकें। गाँव के विकास कार्यों के लिए इस भूमि की अति आवश्यकता है। इसलिए भूमि को आवंटन नहीं करने की कृपा करें।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
अरौदा गांव निवासी पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट। गांव की सिवायचक भूमि का आवंटन निरस्त करने की मांग की।
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
भरतपुर न्यूज़
अरौदा गांव निवासी पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट। गांव की सिवायचक भूमि का आवंटन निरस्त करने की मांग की। भूमि को नव निर्मित पंचायत अरौदा के विकास के उपयोग के लिए
रखने की मांग की
।
एंकर भरतपुर में अरौदा गांव निवासी करीब दो दर्जन ग्रामीण गांव की सिवायचक भूमि का पी डब्ल्यू डी विभाग को भूमि आवंटन प्रस्ताव निरस्त करने की मांग की। इस
मौके पर गांव के लोगों ने बताया कि उन्हें पता चला है कि अरौदा गांव की सिवायचक भूमि को सरकार के द्वारा अधिग्रहण करने और पी डब्ल्यू डी विभाग को आवंटित करने
का प्रस्ताव चल रहा है। जबकि अरौदा गांव के और कोई सिवायचक भूमि नहीं है। ऐसे में इस भूमि का आवंटन निरस्त किया जाए। नवनिर्मित ग्राम पंचायत अरौदा में इस भूमि
के अलावा अन्य कोई भूमि नहीं है, जिसमें ग्राम पंचायत के विकास कार्य जैसे राजीव सेवा केन्द्र, किसान सेवा केन्द्र, ऑगन बाड़ी भवन, पशु औषधालय केन्द्र,
सामुदायिक भवन, पटवार घर, स्वास्थ्य केन्द्र आदि करवाये सकें। गाँव के विकास कार्यों के लिए इस भूमि की अति आवश्यकता है। इसलिए भूमि को आवंटन नहीं करने की
कृपा करें।