भरतपुर न्यूज़   अरौदा गांव निवासी पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट। गांव की सिवायचक भूमि का आवंटन निरस्त करने की मांग की। भूमि को नव निर्मित पंचायत अरौदा के विकास के उपयोग के लिए रखने की मांग की

Featured Image

। एंकर भरतपुर में अरौदा गांव निवासी करीब दो दर्जन ग्रामीण गांव की सिवायचक भूमि का पी डब्ल्यू डी विभाग को भूमि आवंटन प्रस्ताव निरस्त करने की मांग की। इस मौके पर गांव के लोगों ने बताया कि उन्हें पता चला है कि अरौदा गांव की सिवायचक भूमि को सरकार के द्वारा अधिग्रहण करने और पी डब्ल्यू डी विभाग को आवंटित करने का प्रस्ताव चल रहा है। जबकि अरौदा गांव के और कोई सिवायचक भूमि नहीं है। ऐसे में इस भूमि का आवंटन निरस्त किया जाए। नवनिर्मित ग्राम पंचायत अरौदा में इस भूमि के अलावा अन्य कोई भूमि नहीं है, जिसमें ग्राम पंचायत के विकास कार्य जैसे राजीव सेवा केन्द्र, किसान सेवा केन्द्र, ऑगन बाड़ी भवन, पशु औषधालय केन्द्र, सामुदायिक भवन, पटवार घर, स्वास्थ्य केन्द्र आदि करवाये सकें। गाँव के विकास कार्यों के लिए इस भूमि की अति आवश्यकता है। इसलिए भूमि को आवंटन नहीं करने की कृपा करें।