जिला कलक्टर के निर्देष पर कृषि विभाग ने चलाया जांच अभियान  

Featured Image

किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, खाद एवं कीटनासक की उपलब्धता के निर्देष   भरतपुर, जिला कलक्टर कमर चौधरी के निर्देष पर कृषि विभाग ने जिले में आदान विक्रेताओं की जांच एवं बीज, उर्वरक तथा कीटनासकांे के नमूने लेने का विषेष अभियान षुरू किया है, जिससे किसानों को गुणवत्तापूर्ण, उर्वरक, बीज एवं कीटनासक उपलब्ध हो सके। संयुक्त निदेषक कृषि विभाग सुरेष गुप्ता ने बताया कि जिले में किसानों को खरीब की फसलों की बुवाई के समय अच्छी गुणवत्ता का बीज मिल सकें तथा फर्टिलाइजर, कीटनासक मिल सके इसके लिए जिलेभर में कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि किसानों को सभी सामग्री गुणवत्तापूर्ण एवं सही निर्धारित दरों पर उपलब्ध हो इसकी निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देष पर जिले में अब तक उर्वरकों के 39 नमूने, बीज के 105 नमूने तथा कीटनासकों के 6 नमूने लेकर जांच के लिए लबोरेट्री को भिजवाये गये है। संयुक्त निदेषक ने जिले के किसानों को आव्हान किया है कि किसी भी स्थान पर उर्वरक, बीज या कीटनासक की गुणवत्ता पर संदेह हो तो तुरंत स्थानीय कृषि पर्यवेक्षकों, कृषि अधिकारियों को सुचना दे जिससे नमूने लेकर जांच की जा सके। *एसडीएम व तहसीलदार को निर्देष-* जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को भी निर्देष दिये है कि अपने‘अपने क्षेत्रों में कृषि आदानों की उपलब्धता एवं गुणवत्ता की निगरानी रखे किसी भी स्थान की षिकायत आने पर त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देष दिये है।