अंत्योदय संबल अभियान में घर का सपना हुआ पूरा, मिला आवासीय पट्टा  

Featured Image

भरतपुर, 2 जुलाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा ग्रामीणों के लिए आशा की किरण बनकर सामने आ रहा है। मंगलवार को पंचायत समिति भुसावर की ग्राम पंचायत इटामडा में आयोजित शिविर में श्रीमति रामकली पत्नि श्री रामसहाय गुर्जर को उनके वर्षों पुराने आवासीय पट्टे का इंतजार खत्म हुआ। इस परिवार को मौके पर ही उनके आवासीय पट्टा प्रदान किया गया, जिससे उनके अपने घर का सपना साकार हुआ और उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।   ग्राम पंचायत इटामडा निवासी श्रीमति रामकली के पास घर बनवाने के लिए पैसों की कमी थी। उसने बैंक से लोन लेने हेतु कई बार प्रयास किया जो पट्टे के अभाव में असफल रहा। रामकली को पडोसियों के द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाडा के बारे में जानकारी मिली। अपनी समस्या के समाधान के लिए गोगेरा स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजित षिविर में पहुॅची। कैम्प प्रभारी विकास अधिकारी भुसावर से मिलकर स्वामित्व पट्टे की समस्या के बारे में अवगत कराया। कैम्प प्रभारी ने पट्टे से संबंधित समस्त दस्तावेजों की कार्यवाही पूर्ण की गई। श्रीमति रामकली को शिविर में मौके पर ही ग्राम पंचायत के द्वारा पट्टा जारी कर दिया गया। श्रीमति रामकली ने बिना किसी परेषानी एवं मौके पर ही योजना से लाभान्वित किये जाने पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।