मोहर्रम के मौके पर मुस्लिम समुदाय की ओर से पारंपरिक ताजिया जुलूस निकाला गया, भरतपुर में रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भरतपुर शहर में रविवार को मोहर्रम के मौके पर मुस्लिम समुदाय की ओर से पारंपरिक ताजिया जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत को श्रद्धापूर्वक याद किया। ताजिए की शुरुआत आनंद नगर से हुई, जो कुम्हेर गेट, कमला रोड, बासनगेट, चांदपोल, मछली मोहल्ला, गोपालगढ़, चौबुर्जा, गंगा मंदिर और जामा मस्जिद होते हुए विभिन्न क्षेत्रों से निकाले गए। इस दौरान समुदाय के लोगों ने देश, समाज और परिवार की अमन-चैन व सुख-शांति के लिए दुआएं मांगी।

Featured Image

भरतपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। एडिशनल एसपी सतीश कुमार के अनुसार, शहर में 2 एडिशनल एसपी, 2 सीओ, 6 एसएचओ सहित 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। साथ ही घुड़सवार दस्ते, ड्रोन कैमरे, क्यूआरटी और डीएसटी टीमों के ज़रिए लगातार निगरानी रखी गई। [video width="848" height="480" mp4="http://rajasthanbedhadaknews.com/wp-content/uploads/2025/07/VID-20250706-WA0163-1.mp4"][/video] इससे पहले शनिवार रात शहर और आसपास के गांवों में ‘कत्ल की रात’ मनाई गई, जिसमें लोगों ने इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद कर श्रद्धांजलि दी। (भरतपुर से देवेंद्र सिंह की रिपोर्ट)