_दीनदयाल अंत्योदय संबल योजना बनी उम्मीद की किरण गरीबों को मिला अपना हक़_
भरतपुर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में सभी नागरिक सक्रिय भागीदारी बनें- जिला कलक्टर
भरतपुर, 06 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर नगर निगम क्षेत्र के कच्चा परकोटा में निवास कर रहे 300 जरूरतमंदों को आवासीय पट्टे मिलने का का वर्षों पुराना सपना साकार हुआ। नगर निगम द्वारा दीनदयाल अंत्योदय संबल योजना के अंतर्गत रविवार को बीडीए ऑडिटोरियम में जिला कलक्टर कमर चौधरी, जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा सहित जनप्रतिनिधियों ने पट्टे वितरित किये तो उनका 25 वर्षों के संघर्ष का सुखद अंत हुआ।
जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने आवासीय पट्टे का सपना साकार कर मूलभूत जरूरत पूरी की है। उन्होंने कहा कि भरतपुर को आने वाले समय में पर्यटक सिटी के रूप विकसित किया जायेगा, इसके लिए सभी नागरिकों को सक्रियता से भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए सभी नागरिक स्वयं के स्तर से पहल करें जिससे केवलादेव एवं लोहागढ स्टेडियम घूमने आने वाला पर्यटक शहर के बाजारों, पुरामहत्व के स्थलों को निहारने आ सके। उन्होंने कहा कि आवसीय पट्टा मिलने से अब कच्चा परकोटा क्षेत्र का भी चहुमुंखी विकास का सपना साकार होने के साथ परिवारों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ ीाी मिल सकेगा।
जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा ने कहा कि सरकार ने आवासीय पट्टे का सपना साकार कर वर्षों पुरानी समस्या का निराकरण किया है इससे लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार भरतपुर के विकास के लिए ऐतिहासिक पहल कर रही है। गिरधारी तिवारी ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की सोच अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ देना है यह सरकार ने आज पूरा किया है। कच्चा परकोटा संघर्ष समिति के इन्द्रजीत भारद्धाज संघर्ष के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने आमजनता को पट्टे प्रदान कर विकास का मार्ग खोला है इससे कच्चा परकोटा के लोग भी अब सुख की नींद ले सकेंगे।
नगर निगम आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि पं. दीनदयाल अन्त्योदय संबल पखवाड़ा की सफलता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करते हुए नगर निगम गरीबों के उत्थान के लिए सदैव प्रतिबद्ध है और आगे भी ऐसे प्रयास लगातार जारी रहेंगे। इस अवसर पर करीब 300 जरूरतमंद परिवारों को आवासीय पट्टे वितरित किए गए, जिससे न केवल उन्हें अपने आशियाने का कानूनी हक़ मिला, बल्कि जीवन में स्थायित्व और सम्मान की अनुभूति भी हुई। समारेाह में गिरधारी गुप्ता एवं शैलेष कौशिक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रूपेंद्र सिंह महेन्द्रसिंह मग्गो, राजेन्द्र खंण्डेलवाल, सत्येन्द्र गोयल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहे।
*माता-पिता का साया उठने के बाद सरकार बनी सहारा-*
पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा भरतपुर शहर के लिए एक सकारात्मक पहल का प्रतीक बना। जिसने यह सिद्ध किया कि प्रशासन जब संवेदनशीलता और समर्पण के साथ कार्य करता है, तो समाज के सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुँचती है। अभियान का उद्देश्य समाज के उस वर्ग तक सहायता पहुँचाना था जो वर्षों से अपने घर के अधिकार के लिए संघर्षरत थे। कई ऐसे भावुक पल कार्यक्रम में देखने को मिले जब किसी परिवार के माता-पिता के देहांत के बाद अनाथ बच्चों को पट्टा सौंपा गया। यह नज़ारा उपस्थित जनसमूह की आँखें नम कर गया और कार्यक्रम की संवेदनशीलता को दर्शाया। गरीब, असहाय, विधवाएं, मजदूर वर्ग और ऐसे कई परिवार जिन्हें वर्षों से सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया था, आज उनके चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था।
कच्चा परकोटा क्षेत्र में निवासरत कुमारी रक्षा शर्मा भी अपने दो छोटे भाईयों के साथ आवासीय पट्टा प्राप्त करने के लिए उपस्थित हुई। कुमारी रक्षा के पिता विजयकुमार एवं माता श्रीमती माधुरी के मृत्यु 2021 में हो गई थी। बडी बहन बंधन शर्मा के विवाह के उपरान्त परिवार को चलाने की जिम्मेदारी उसके कंधों पर थी। आवासीय पट्टा नहीं होने से उसको बैंकिग ऋण योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था। पट्टा के अभाव में उसको हमेशा चिंता बनी रहती थी। माता-पिता भी पट्टा मिलने के आस में लगतार प्रयासरत रहे लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पट्टा मिलने के बाद कुमारी रक्षा ने बताया कि मुख्यमंत्री भी भजनलाल शर्मा शहर के विकास के लिए ही चिंतित नहीं रहते बल्कि आमजन की तकलीफों को भी समझते हैं इसलिए आज आवासीय पट्टे का सपना सकार हुआ है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
मुख्यमंत्री की पहल पर कच्चा परकोटा के 300 परिवारों का 25 वर्षाें के संघर्ष का सुखद अंत
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
मुख्यमंत्री की पहल पर कच्चा परकोटा के 300 परिवारों का 25 वर्षाें के संघर्ष का सुखद अंत
_दीनदयाल अंत्योदय संबल योजना बनी उम्मीद की किरण गरीबों को मिला अपना हक़_
भरतपुर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में सभी नागरिक सक्रिय भागीदारी बनें- जिला कलक्टर
भरतपुर, 06 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर नगर निगम क्षेत्र के कच्चा परकोटा में निवास कर रहे 300 जरूरतमंदों को आवासीय पट्टे मिलने का का
वर्षों पुराना सपना साकार हुआ। नगर निगम द्वारा दीनदयाल अंत्योदय संबल योजना के अंतर्गत रविवार को बीडीए ऑडिटोरियम में जिला कलक्टर कमर चौधरी, जिलाध्यक्ष
शिवानी दायमा सहित जनप्रतिनिधियों ने पट्टे वितरित किये तो उनका 25 वर्षों के संघर्ष का सुखद अंत हुआ।
जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने आवासीय पट्टे का सपना साकार कर मूलभूत जरूरत पूरी की है। उन्होंने कहा कि भरतपुर को आने वाले समय में पर्यटक
सिटी के रूप विकसित किया जायेगा, इसके लिए सभी नागरिकों को सक्रियता से भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए सभी
नागरिक स्वयं के स्तर से पहल करें जिससे केवलादेव एवं लोहागढ स्टेडियम घूमने आने वाला पर्यटक शहर के बाजारों, पुरामहत्व के स्थलों को निहारने आ सके।
उन्होंने कहा कि आवसीय पट्टा मिलने से अब कच्चा परकोटा क्षेत्र का भी चहुमुंखी विकास का सपना साकार होने के साथ परिवारों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ ीाी मिल
सकेगा।
जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा ने कहा कि सरकार ने आवासीय पट्टे का सपना साकार कर वर्षों पुरानी समस्या का निराकरण किया है इससे लोगों को सरकार की कल्याणकारी
योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार भरतपुर के विकास के लिए ऐतिहासिक पहल कर रही है।
गिरधारी तिवारी ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की सोच अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ देना है यह सरकार ने आज पूरा किया है। कच्चा परकोटा संघर्ष समिति के
इन्द्रजीत भारद्धाज संघर्ष के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने आमजनता को पट्टे प्रदान कर विकास का मार्ग खोला है इससे कच्चा परकोटा के लोग
भी अब सुख की नींद ले सकेंगे।
नगर निगम आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि पं. दीनदयाल अन्त्योदय संबल पखवाड़ा की सफलता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करते हुए नगर निगम गरीबों के उत्थान के
लिए सदैव प्रतिबद्ध है और आगे भी ऐसे प्रयास लगातार जारी रहेंगे। इस अवसर पर करीब 300 जरूरतमंद परिवारों को आवासीय पट्टे वितरित किए गए, जिससे न केवल उन्हें
अपने आशियाने का कानूनी हक़ मिला, बल्कि जीवन में स्थायित्व और सम्मान की अनुभूति भी हुई। समारेाह में गिरधारी गुप्ता एवं शैलेष कौशिक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष
रूपेंद्र सिंह महेन्द्रसिंह मग्गो, राजेन्द्र खंण्डेलवाल, सत्येन्द्र गोयल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहे।
*माता-पिता का साया उठने के बाद सरकार बनी सहारा-*
पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा भरतपुर शहर के लिए एक सकारात्मक पहल का प्रतीक बना। जिसने यह सिद्ध किया कि प्रशासन जब संवेदनशीलता और समर्पण के
साथ कार्य करता है, तो समाज के सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुँचती है। अभियान का उद्देश्य समाज के उस वर्ग तक सहायता पहुँचाना था जो
वर्षों से अपने घर के अधिकार के लिए संघर्षरत थे। कई ऐसे भावुक पल कार्यक्रम में देखने को मिले जब किसी परिवार के माता-पिता के देहांत के बाद अनाथ बच्चों को
पट्टा सौंपा गया। यह नज़ारा उपस्थित जनसमूह की आँखें नम कर गया और कार्यक्रम की संवेदनशीलता को दर्शाया। गरीब, असहाय, विधवाएं, मजदूर वर्ग और ऐसे कई परिवार
जिन्हें वर्षों से सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया था, आज उनके चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था।
कच्चा परकोटा क्षेत्र में निवासरत कुमारी रक्षा शर्मा भी अपने दो छोटे भाईयों के साथ आवासीय पट्टा प्राप्त करने के लिए उपस्थित हुई। कुमारी रक्षा के पिता
विजयकुमार एवं माता श्रीमती माधुरी के मृत्यु 2021 में हो गई थी। बडी बहन बंधन शर्मा के विवाह के उपरान्त परिवार को चलाने की जिम्मेदारी उसके कंधों पर थी।
आवासीय पट्टा नहीं होने से उसको बैंकिग ऋण योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था। पट्टा के अभाव में उसको हमेशा चिंता बनी रहती थी। माता-पिता भी पट्टा मिलने के
आस में लगतार प्रयासरत रहे लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पट्टा मिलने के बाद कुमारी रक्षा ने बताया कि मुख्यमंत्री भी भजनलाल शर्मा शहर के विकास के लिए ही
चिंतित नहीं रहते बल्कि आमजन की तकलीफों को भी समझते हैं इसलिए आज आवासीय पट्टे का सपना सकार हुआ है।