शहीद हरेन्द्रसिंह की प्रतिमा का अनावरण गृह राज्य मंत्री बेढम रहे मुख्य अतिथि विधायक कोली ने की अध्यक्षता

Featured Image

भरतपुर, 5 जुलाई। जिले के वैर उपखण्ड के भौंडागांव में शहीद हरेन्द्र की मूर्ति का अनावरण गृहराज्य मंत्री जवाहरसिंह बेढम के मुख्य आतिथ्य व विधायक बहादुर सिंह कोली की अध्यक्षता में हुआ, अतिथियों ने शहीद स्मारक का फीता काट कर और शहीद हरेंद्र सिंह की प्रतिमा का लाल वस्त्र हटाकर व फूल माला पहनाकर अनावरण किया। इस अवसर पर शहीद के पिता बली गुर्जर,धर्मपत्नी वीरवती देवी, मां और उनके बच्चे भी मौजूद रहे। गृह राजमंत्री ने कहा कि मुगल एव अंग्रेजों ने भारत में धार्मिक व आस्था से भर पूर स्थलों को खंडित किया, साथ ही भारतीय संस्कृति और धार्मिक ग्रंथो को नष्ट किया। जिसके पीछे इनका एक ही उद्देश्य था कि देश और समाज में फूट डाल दी जाए जिससे भारतीय जनता आपस में झगड़ा कर मर मिटे और भारतीय संस्कृति नष्ट हो जाए। लेकिन ये सफल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति सभी लोगो का देश भक्ति,समाज और मानव सेवा,सनातन धर्म का ज्ञान आदि देती हैं। केंद्र व राज्य सरकार विकास करा रही है और डबल इंजन सरकार पर जनता को विश्वास आए दिन क्यों बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कार्यकाल में एक भी परीक्षा का पेपर आउट नहीं हुआ। जब कि राज्य की पिछली सरकार के कार्यकाल में 19 में से 17 पेपर आउट हुए। उन्होंने कहा कि देश और समाज की सेवा करने वाले शहीद को लोग कभी नहीं भूलते हैं और उसको हमेशा याद कर युवा प्रेरणा लेते हैं। शहीद हरेंद्र सिंह ने 17 साल भारतीय सेवा में नौकरी की और उसके बाद राजस्थान पुलिस में सर्विस करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। जिनकी प्रतिमा का अनावरण करने तथा उसके माता-पिता, पत्नी, बच्चों का मुझे सम्मान करने का मौका मिला, तो मैं स्वयं को भाग्यशाली मानता हूं। वैर के विधायक बहादुर सिंह कोली व भाजपा जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा ने भी शहीद हरेंद्र सिंह के माता-पिता ,पत्नी बच्चों का सम्मान करते हुए कहा कि ये धन्यवाद के पात्र हैं कि इनके घर में शहीद हरेंद्रसिंह का जन्म हुआ हमको सभी लोगों को शहीद के परिजनों का सम्मान व शहीदों को नमन करना चाहिए। समारोह में महेंद्र सिंह खेड़ला, केदार सिंह गुर्जर, दरबारी गुर्जर विशिष्ठ अतिथि रहे। इस अवसर पर शहीद की माता कामेरी देवी एवं पिता बली सिंह व धर्मपत्नी वीरवती, सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।