जिले को टीबी मुक्त बनाने निक्षय मित्रों के साथ आमजन का भी लें सहयोग- जिला कलक्टर जिले में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ से पात्रजन वंचित नही रहें भरतपुर ,5 जुलाई। विशेष वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, टीबी मुक्त भारत अभियान, खाद व बीज के नमूने की जांच, मतदाता सूची पुनरीक्षण, पंडित

Featured Image

दीनदयाल उपाध्याय शिविरों के सफल क्रियान्वयन एवं प्रगति को लेकर जिला कलक्टर कमर चौधरी ने जिले सभी उपखण्ड अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए अभियान के तहत हो रहे सर्वे कार्य को सावधानीपूर्वक कराया जाए जिससे कोई भी संभावित रोगी वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि निक्षय मित्र बनाकर मरीजों को निक्षय पोषण योजना का लाभ मिले एवं टीबी रोगियों को गोद लेने एवं फूड किट उपलब्ध कराने वाले भामाशाहों, इच्छुक कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों के सहयोग के अलावा आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। टीबी रोगियों से कार्यकारी एजेंसी, एनजीओ, सामाजिक संगठन जुड़ने और उसके उपचार को समझने में मदद के लिए प्रचार प्रसार करते हुए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इसके लिए चिकित्सा विभाग द्वारा प्रदत्त टीबी सेम्पल संग्रहण लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति की जाए। उन्होंने ब्लॉक में एएनएम व आशा सहयोगिनियों के माध्यम से संभावित मरीजों के सेंपल लेकर उपचार शुरू करने, सीएचसी, पीएचसी में इलाज के लिए आने वाले खांसी के रोगियों के अधिकाधिक सेम्पल आवश्यक रूप से लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य टीबी रोग (क्षय रोग) उन्मूलन को गति देना, समुदाय में टीबी की समय पर पहचान, उपचार एवं रोकथाम को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि कारखानों, खनन क्षेत्रों, उद्योगों, ईट भट्टों, ग्राम सभाओं में भी टीबी रोग के प्रति लोगो को जागरूक कर शिविर किया जावें। *सुरक्षा योजनाओं से जुड़े लाभान्वित-* जिला कलक्टर ने 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक वित्तीय समावेशन एवं जन सुरक्षा सेचुरेशन अभियान के तहत प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री जन-धन निष्क्रिय खातों की री-केवाईसी सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत लागू करने और सभी पात्र लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए जनप्रतिनिधियों,बीडीओ, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी संबंधित अधिकारियों से मिलकर कार्य योजना बनाई। योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए शिविरों में पात्रजनों को योजनाओं के लाभों की जानकारी दी जाएं। उन्होंने जिला परिषद , खनन , शिक्षा ,पीएचईडी, विद्युत, चिकित्सा,नगर निकाय सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा पेंशन योजनाओं में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों, विभाग के विकास कार्यों में जुड़े श्रमिकों, पात्रजनों को जोड़ा जाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों से सहयोग लिया जाये। ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर में सभी पात्र लोगों तक पहुंचे और कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। *उर्वरक तथा कीटनाशक के नमूने की संख्या बढ़ाये-* उन्होंने कहा कि जिले में आदान विक्रेताओं की जांच एवं बीज,उर्वरक तथा कीटनाशक दवाओं के नमूने लेने अभियान एवं गुणवत्ता की निगरानी में ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, एएनएम, कृषि पर्यवेक्षक सहयोग लिया जाये, जिससे किसानों को गुणवत्तापूर्ण, उर्वरक, बीज एवं कीटनासक उपलब्ध हो सके। उन्होंने संयुक्त निदेशक कृषि को बीज, उर्वरक तथा कीटनाशक के नमूने लेने की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। *अभियान अधिकाधिक कार्य मौके पर हों-* उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा शिविर में विभिन्न विभागों के माध्यम से व्यापक गतिविधियां संचालित कर जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया जाये। उन्होंने शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को हरियालो राजस्थान अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। शिक्षा विभाग अपने जर्जर व क्षतिग्रस्त एवं अनुपयोगी भवनों की सूचना भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगरीय निकायों क्षेत्रों में पात्रजनों को शत प्रतिशत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में जोड़ने के निर्देश दिए। *मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम* जिला कलक्टर ने कहा कि बूथ लेवल ऑफिसर्स चुनाव व्यवस्था की फील्ड पर सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं, जो मतदाता सूची की शुद्धता एवं निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करते हैं। उनकी नियुक्ति में कार्य कुशलता, प्रतिबद्धता और स्थानीय मतदाताओं से संपर्क जैसे गुणों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने रिक्त और संभावित नए मतदान केंद्रों पर जल्द बीएलओ नियुक्त करने के उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए। ऐसा करके मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने संबंधित जानकारी में सरलता एवं सुगमता आमजन तक पहुंचेगी। सभी उपखंड अधिकारी अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम कार्य योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी अपने क्षेत्र एवं संबंधित विभागीय बजट घोषणाओं को समय पर पूरा कराने के लिए सक्रियता से कार्य करें। बैठक में सीईओ जिला परिषद मृदुलसिंह, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, आईएएस भानु शर्मा, एडीएम शहर राहुल सैनी, आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई, सीएमएचओ गौरव कपूर, एलडीएम प्रशांत कुमार, एसीईओ विनय मित्र सहित सभी उपखंड अधिकारी अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।