सीएम शर्मा श्री गिरिराज धरण धाम में आज – जयपुर नेशनल हाईवे के गांव बांसी खुर्द में कल
08/07/2025 4:16 PM Total Views: 11095

सीएम शर्मा श्री गिरिराज धरण धाम में आज
ताजा खबरों को देखने के लिए , यहाँ क्लिक करके हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें
–
Read Also This:
जयपुर नेशनल हाईवे के गांव बांसी खुर्द में कल
हलैना, भरतपुर,राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 09 जुलाई (बुधवार) आज
भरतपुर संभाग के डीग जिले के गांव पूंछरी का लोठा आयेंगे। जो दूसरे दिन 10 जुलाई गुरुवार को भरतपुर जिले के जयपुर नेशनल हाईवे स्थित गांव बांसी खुर्द पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पहुंचेंगे और ये 9 जुलाई को सांय 5:50 बजे पूंछरी का लौठा और 6:00 बजे श्रीनाथ जी मंदिर परिसर आयेंगे। इसी दिन सांय 6 बजे से 8 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं रात्रि विश्राम पूंछरी का लौठा के गेस्ट हाउस में करेंगे।10 जुलाई को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा प्रातः 8:30 से 9:30 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और जिसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रातः 9:40 बजे हेलीपैड पूंछरी का लौठा से 10: 00 बजे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर बांसी खुर्द भरतपुर को प्रस्थान करेंगे। जहां से मुख्यमंत्री शर्मा लुधावई वाले बड़े हनुमान मंदिर की पूजा अर्चना कर आमजन से मुलाकात करेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा ने जिला स्तरीय भाजपा कार्यकारिणी की बैठक ली और दोनों स्थान का कार्यक्रम की रुप रेखा तैयार की। जिस बैठक में जिला महामंत्री गिरधारी गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राजू कटारा, जिला उपाध्यक्ष मोहन रारह सरपंच,भाजपा नेता दौलत सिंह फौजदार, भाजपा पूर्व प्रदेश मंत्री महेंद्र जाटव, जिला उपाध्यक्ष जगदीश अजान,पूर्व जिला परिषद सदस्य बबलू कुरका, धर्म सिंह चेयरमैन आदि मौजूद रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
सीएम शर्मा श्री गिरिराज धरण धाम में आज – जयपुर नेशनल हाईवे के गांव बांसी खुर्द में कल
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









