राजस्व रिकार्ड में नाम व हिस्सा शुद्धि होने पर चेहरों पर झलकी खुशी भरतपुर, 08 जुलाई। उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत झारौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा कैम्प आयोजित हुआ। आयोजित कैम्प में प्रार्थी उत्तमसिंह यदुराज सिंह पुत्रगण रामचन्द निवासी ग्राम हिण्डौला का नाम का राजस्व रिकार्ड में अशुद्ध दर्ज था।

Featured Image

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा कैम्प में उत्तमसिंह पुत्र रामचन्द एवं यदुराज सिंह के पुत्र सुभाष सिंह निवासी ग्राम हिण्डौला ने एक प्रार्थना पत्र कैम्प प्रभारी को प्रस्तुत किया जिसमें ग्राम हिण्डौला के खाता से 85 में नाम एवं हिस्सा की अशुद्धि लगभग 10 वर्ष से चली आ रही थी। उत्तमसिहं, यदुराजसिंह एवं अशोकबाबू तीन भाई थे। लेकिन जमाबन्दी में अशोक व बाबू को पृथक-2 मानकर खाता बन गया। जिससे उनके खाते में प्रत्येक का हिस्सा के 1/3 के स्थान पर 1/4 दर्ज हो गया एवं अशोकबाबू के स्थान पर अशोक व बाबू का नाम दर्ज हो गया। प्रार्थियों ने वकीलों के भी काफी चक्कर लगाये परन्तु समस्या का समाधान नहीं हो पाया। सुभाषसिंह को समाचार पत्र के माध्यम से ग्राम पंचायत झारौली में शिविर के बारे में जानकारी मिली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा का आयोजन कराया जिसमें उत्तमसिंह, सुभाषसिंह के प्रार्थना पत्र पर कैम्प प्रभारी नायब तहसीलदार संजय सिंह गुर्जर द्वारा पटवारी हल्का रिंकू डागुर एवं गिरदावर मूडौता भरतसिहं को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रार्थियों के मौके पर ही दस्तावेज तैयार करवाकर जमाबन्दी की समस्त प्रविष्टियां नाम एवं हिस्सा को शुद्ध कर दर्ज किया गया। उत्तमसिंह एवं यदुराज सिंह के पुत्र सुभाष सिंह व अन्य खातेदारों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड गई। लाभार्थी खातेदारों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं जिला प्रशासन का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। ---00---