पीएनबी की शाखा उच्चैन में संपन्न हुआ 'मेगा एग्रीकल्चर आउटरीच कार्यक्रम   पंजाब नैशनल बैंक, शाखा उच्चैन की पंचायत समिति (भरतपुर) में दिनांक 11.07.2025 को "मेगा एग्रीकल्चर आउटरीच कार्यक्रम" का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य

Featured Image

ग्रामीण क्षेत्र के आमजनों व स्व-सहायता समूहों को बैंक की कृषि व स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ना था। इस अवसर पर श्री अजय कुमार सिंह- महाप्रबंधक प्रधान कार्यालय, श्री भानु शर्मा- उपखण्ड अधिकारी (एसडीएम) उच्चैन, श्री हरिमोहन मीना- उप मंडल प्रमुख, श्री धर्मेन्द्र मीना- उप मंडल प्रमुख, श्री प्रशांत कुमार अग्रणी जिला प्रबंधक,श्री शिवम- जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, श्री विमल शर्मा- खंड विकास अधिकारी, अन्य बैंक अधिकारी, कृषि अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन, ग्राहकगण व स्व-सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके बाद उपस्थित जनों को किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम-कुसुम, स्वयं सहायता समूह, किसान समृ‌द्धि योजना, पशुपालन, मत्स्य पालन, सामाजिक सुरक्षा योजना और अन्य कई योजनाओं की जानकारी दी गई। एसडीएम श्री भानु शर्मा ने अपने संबोधन में ग्रामीण महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि बैंक और प्रशासन मिलकर क्षेत्रीय विकास को गति देंगे। राजीविका समूह की महिलाओं की प्रभावशाली सहभागिता रही। साथ ही. कार्यक्रम के दौरान निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया।   कार्यक्रम में राजीविका से जुड़ी महिला सदस्यों ने मंच पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार बैंक से मिले ऋण व सहयोग के माध्यम से उन्होंने कुटीर उद्योग, पशुपालन व सिलाई जैसे व्यवसायों में आत्मनिर्भरता प्राप्त की और अब वे अन्य लोगों को प्रशिक्षण भी दे रही हैं।   एक महिला सदस्य ने कहा, "पहले बैंक से ऋण लेना कठिन लगता था, लेकिन पीएनबी ने हमें समझाया, सहायता की और अब हम आत्मविश्वास से आगे बढ़ रही हैं।"   महाप्रबंधक श्री अजय कुमार सिंह जी ने सरकारी योजनाओं, बैंक योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए अधिकाधिक लाभ उठाने की बात कही। साथ ही उन्होंने महिला समूहों के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों की सराहना की और कहा, "पीएनबी नारी शक्ति को सशक्त बनाने में हर संभव सहयोग करता रहेगा।"   एसडीएम श्री भानु शर्मा ने इस अवसर पर बैंक की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएनबी का यह प्रयास सराहनीय है और इससे ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय जागरूकता का संचार होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन और बैंकिंग संस्थान मिलकर ग्रामीण आत्मनिर्भरता की दिशा में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।   कार्यक्रम के दौरान कुछ किसानों को ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए और डिजिटल लेन-देन के लिए प्रोत्साहित किया गया।   कार्यक्रम के समापन पर उप मण्डल प्रमुख ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया और एसडीएम श्री भानु शर्मा ने आश्वस्त किया कि प्रशासनिक स्तर पर भी इस प्रकार के जनहितकारी प्रयासों को सदैव प्रोत्साहन दिया जाएगा।