भरतपुर पुलिस का एक्शन मोड!  

Featured Image

बिडयारी पुलिया पर खतरनाक स्टंटबाजी करने वाले दो युवक गिरफ्तार भरतपुर, 19 जुलाई — बिडयारी पुलिया पर तेज पानी के बहाव क्षेत्र में जान जोखिम में डालकर स्टंटबाजी करना दो युवकों को भारी पड़ गया। भरतपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है। सीओ श्री कृष्णराज जांगिड़ (RPS) ने जब इस खतरनाक वीडियो को संज्ञान में लिया, तो तुरंत दोनों युवकों को डिटेन कर BNSS धारा 170 (शांति भंग) के तहत किया गिरफ्तार गिरफ्तार युवकों की पहचान भोलू उर्फ रचित पुत्र वीरी सिंह और अखिलेश पुत्र परशुराम, निवासी पुरा बाई खेड़ा के रूप में हुई दोनों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसा न करने का संकल्प लिया सीओ बयाना द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार के मामलों में समझाइश दी जा चुकी है, लेकिन बावजूद इसके स्टंटबाजी की घटना को दोहराया गया। पुलिस ने कहा कि नदियों व पुलों पर स्टंट कर रील बनाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी है। भरतपुर पुलिस की आमजन से अपील: वीडियो या रील के लिए जान जोखिम में न डालें। बारिश का दौर जारी है, बहाव क्षेत्र से दूर रहें। अभिभावक अपने बच्चों को नदियों, नालों व तालाबों से दूर रखें।   भरतपुर पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसे खतरनाक कृत्यों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।