भरतपुर में छात्राओं पर हमला, दो बहनों को अधमरी हालत में सड़क किनारे फेंका  

Featured Image

भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला आया है सामने   हथेनी गांव के पास सड़क किनारे दो बहनें बेहोशी की हालत में पाई गईं। ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया,   जहां देर रात उन्हें होश आया।   पीड़ित बहनों की उम्र 17 और 18 साल बताई जा रही है।   छोटी बहन ने होश में आने पर पुलिस और परिजनों को बयान दिया कि वह और उसकी बहन भरतपुर पढ़ाई के लिए आती थीं।   कुछ दिनों से अज्ञात युवक उनका पीछा कर रहे थे।   घटना के दिन दोनों घूमने निकलीं तो आरोपियों ने उनकी बाइक को रोकने के लिए चार पहिया वाहन सामने लगा दिया।   वाहन से निकले 2-3 हमलावरों ने लाठी और सरिये से दोनों बहनों की बेरहमी से पिटाई की।   हमलावरों के पास दो कट्टे भी थे।   छोटी बहन ने बताया कि जब बड़ी बहन ने घर फोन करने की कोशिश की तो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए।   फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।   इस घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश और सनसनी फैला दी है।