डीएपी खाद के लिए मची मारामारी, किसान बेहाल – केंद्र व राज्य सरकार पर फूटा गुस्सा  

Featured Image

भरतपुर जिले के नदबई कस्बे में आज डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ी। पंचायत समिति परिसर में हजारों की संख्या में किसान सुबह से ही खाद की लाइन में खड़े नज़र आए। महिला और पुरुष किसान सुबह 6 बजे से ही लाइन में लग गए, लेकिन दोपहर तक भी कई किसानों को खाद नहीं मिल पाया। तहसील परिसर में सिर्फ एक ही कमरे की एक खिड़की से टोकन काटे जा रहे हैं। किसानों को एक आधार कार्ड पर केवल 2 कट्टे डीएपी दिए जा रहे हैं। इस दौरान भीषण गर्मी, उमस और धूप में खड़े किसान परेशान होकर सरकार को कोसते नज़र आए।   किसानों ने आरोप लगाया कि हर बार बाजरा व सरसों की फसल के समय खाद की किल्लत खड़ी कर दी जाती है। पिछले सीज़न में यूरिया खाद के लिए भी किसानों को लंबी-लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ा था। अब सरसों की बुवाई के समय भी वही हालात दोहराए जा रहे हैं।   ग्रामीण किसानों का कहना है कि अगर समय पर खाद नहीं मिली, तो उनकी फसलें प्रभावित हो जाएंगी और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें फसल बोने में कोई परेशानी न हो