शिविर में मंगला पशु बीमा योजना में रमली ने कराया अपने पशुओं का बीमा भरतपुर, 18 सितम्बर। ग्राम बासींखुर्द निवासी रमली पत्नी बच्चू के पास दो दुधारू भैंस है, लेकिन उसे अपने पशुओं की बीमारी से मृत्यु का डर हमेशा रहता।

Featured Image

ग्राम पंचायत बांसीखुर्द में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही मंगला पशु बीमा योजना की जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि योजना में एक पशु का 40 हजार रूपये का बीमा किया जाता है। शिविर में ही रमली ने तत्काल अपनी भैंसों का बीमा करवाया तथा उपस्थित अधिकारियों द्वारा मौके पर ही उसे बीमा पत्र प्रदान किया। लाभार्थी रमली पत्नी बच्चू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बहुत ही अच्छी योजना चलाई है जिसके लिये मैं मुख्यमंत्री महोदय का धन्यवाद देती हूँ। शिविर में निशुल्क ही मेरे पशुओ का बीमा हो गया।