ग्राम पंचायत बांसीखुर्द में वर्षाें बाद राजेन्द्र को मिला पट्टा भरतपुर, 18 सितम्बर। ग्राम बसुआ निवासीराजेन्द्र सिंह पुत्र कुन्दन सिंह को मकान के दस्तावेज नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शिविर में राजेन्द्रने बताया कि लंबे समय से अपनी भूमि पर मकान बनाकर रहते हुए भी स्वामित्व का कानूनी अधिकार प्राप्त नहीं हो पा रहा था, जिससे वे अनेक सरकारी

Featured Image

योजनाओं से वंचित रहे। ग्राम पंचायत बांसी में आयोजित शिविर में राजेन्द्र द्वारा आवेदन करने पर पट्टा मिल गया जिस पर लाभार्थी राजेन्द्र ने कहा कि अब हम बैंक से ऋण लेकर घर बना सकेंगे और सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ प्राप्त कर सकेंगे। लाभार्थी राजेन्द्र ने कहा कि शिविर हमारे लिए जीवन बदलने वाला अवसर है। ---00---