विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहान योजना के ऑनलाईन पोर्टल का शुभारम्भ 19 सितम्बर से
19/09/202510:56 AMTotal Views: 10947
विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहान योजना के ऑनलाईन पोर्टल का शुभारम्भ 19 सितम्बर से
भरतपुर, 18 सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय संस्थान के माध्यम से मार्जिन मनी एवं ब्याज अनुदान युक्त ऋण उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना लागू की गई हैं। योजना के ऑनलाईन पोर्टल का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 19 सितम्बर से किया जा रहा है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक चन्द्रमोहन गुप्ता ने बताया कि योजना का उददेश्य स्वयं के उद्यम की स्थापना एवं स्थापित उद्यम के विस्तार, विविधिकरण या आधुनिकीकरण हेतु 2 करोड रूपये तक के ऋण का प्रावधान है, जिसमें सेवा एवं विनिर्माण क्षेत्र के उद्यम पात्र है। योजनान्तर्गत व्यक्तिगत आवेदक के साथ-साथ संस्थागत आवेदक भी पात्र होंगें। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष अनिवार्य है। योजनान्तर्गत वित्तीय संस्थान द्वारा नए उद्यम की स्थापना तथा, विस्तार, विविधिकरण एवं आधुनिकिकरण हेतु भूमि, संयंत्र एंव मशीन वर्क शेड / भवन, फर्नीचर, उपकरण, कार्यशील पूंजी इत्यादि के लिए अधिकतम 2 करोड रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
योजना में अधिकतम ऋण राशि 1 करोड रूपये तक ब्याज अनुदान 8 प्रतिशत एवं 1 करोड से अधिक एवं 2 करोड रूपये तक 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान है। योजना में मार्जिन मनी अनुदान ऋण का 25 प्रतिशत अथवा पांच लाख जो भी कम हो है। महिला, एससी/एसटी, दिव्यांगजन उद्यमियों, ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित उद्यम, भारत सरकार या जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्रों द्वारा जारी बुनकर कार्ड धारक बुनकरों तथा हस्तशिल्पी / दस्तकार/शिल्पीकार्ड धारक शिल्पियों को 1 करोड रू. से अधिक 2 करोड रू. तक के ऋण पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान देय होगा।आवेदक स्वयं अथवा ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
—00—
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहान योजना के ऑनलाईन पोर्टल का शुभारम्भ 19 सितम्बर से
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहान योजना के ऑनलाईन पोर्टल का शुभारम्भ 19 सितम्बर से
भरतपुर, 18 सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय संस्थान के माध्यम से मार्जिन मनी एवं ब्याज अनुदान युक्त
ऋण उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना लागू की गई हैं। योजना के ऑनलाईन पोर्टल का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री
महोदय द्वारा 19 सितम्बर से किया जा रहा है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक चन्द्रमोहन गुप्ता ने बताया कि योजना का उददेश्य स्वयं के उद्यम की स्थापना एवं स्थापित उद्यम के विस्तार,
विविधिकरण या आधुनिकीकरण हेतु 2 करोड रूपये तक के ऋण का प्रावधान है, जिसमें सेवा एवं विनिर्माण क्षेत्र के उद्यम पात्र है। योजनान्तर्गत व्यक्तिगत आवेदक के
साथ-साथ संस्थागत आवेदक भी पात्र होंगें। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष अनिवार्य है। योजनान्तर्गत वित्तीय संस्थान द्वारा नए उद्यम की स्थापना तथा,
विस्तार, विविधिकरण एवं आधुनिकिकरण हेतु भूमि, संयंत्र एंव मशीन वर्क शेड / भवन, फर्नीचर, उपकरण, कार्यशील पूंजी इत्यादि के लिए अधिकतम 2 करोड रूपये तक का ऋण
उपलब्ध कराया जायेगा।
योजना में अधिकतम ऋण राशि 1 करोड रूपये तक ब्याज अनुदान 8 प्रतिशत एवं 1 करोड से अधिक एवं 2 करोड रूपये तक 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान है। योजना में मार्जिन मनी अनुदान
ऋण का 25 प्रतिशत अथवा पांच लाख जो भी कम हो है। महिला, एससी/एसटी, दिव्यांगजन उद्यमियों, ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित उद्यम, भारत सरकार या जिला उद्योग एवं
वाणिज्य केन्द्रों द्वारा जारी बुनकर कार्ड धारक बुनकरों तथा हस्तशिल्पी / दस्तकार/शिल्पीकार्ड धारक शिल्पियों को 1 करोड रू. से अधिक 2 करोड रू. तक के ऋण पर 1
प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान देय होगा।आवेदक स्वयं अथवा ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
---00---