सेवा पखवाडे के तहत स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरित कल्याणकारी योजनाओं से लाभ लेकर विकसित भारत में भागीदार बनें-जिला कलक्टर – राजस्थान बेधड़क न्यूज
भरतपुर, 18 सितम्बर। जिला कलक्टर कमर चैधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर नागरिक स्वरोजगार के साथ देश के विकास में भागीदारी निभाऐंगें तो निश्चित रूप से विकसित भारत की संकल्पना साकार होगी।
जिला कलक्टर गुरूवार को नगर निगम सभागार में सेवा पखवाडे के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा प्रत्येक नागरिक को पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ देकर उसके कौशल का सदुपयोग करते हुए विकसित भारत में भागीदारी बनाना है। इसके लिए सरकार ने युवाओं, लघु उद्यमियों, दस्तकारों एवं स्थानीय स्तर पर अपनी आजिविका के लिए कार्य करने वाले नागरिकों को आर्थिक संबल की अनेक योजनाऐं चलाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना में छोटे-छोटे उद्यमियों, दस्तकारों, हुनरमंदों के लिए 10 हजार से लेकर 50 हजार तक ऋण की सुविधा प्रदान की गई है। यह ऐसे लोगों के लिए बड़ी राहत है, इससे अपना व्यवसाय, कार्य को विस्तारित कर सकेगें। उन्होंने कहा कि यह योजना अब 2030 तक विस्तारित कर दी गई है, इससे लघु व्यवसायियों को सीधा लाभ मिलेगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि स्वनिधि योजना के माध्यम से प्राप्त ऋण की किश्त समय पर जमा कराने वाले का क्रेडिट स्कोर सवतः ही बढने से 50 हजार तक की ऋण सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधयों को ऐसे सभी नागरिकों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने तथा बैकों को समय पर ऋण स्वीकृत करने का आव्हान किया। समारोह में 15 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के ऋण वितरण के चैक सौनपे गये। 25 लाभार्थियों को पहचान पत्र जारी किये गये।
आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई ने बताया कि योजना में सभी श्रेणियों के नागरिकों को जानकारी देने के लिए नियमित रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निगम स्तर पर ऐसे परिवारों का सर्वे कर बैकों के माध्यम से ऋण स्वीकृत कराया जा रहा है। उन्होंने योजना के तहत मिलने वाले लाभ एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबन्धक प्रशांत कुमार, निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रूपेन्द्रसिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज, शैलेष कौशिक, गिरधारी तिवारी, पूर्व पार्षद, प्रेमपाल, हरेन्द्र, दाउदयाल सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
सेवा पखवाडे के तहत स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरित कल्याणकारी योजनाओं से लाभ लेकर विकसित भारत में भागीदार बनें-जिला कलक्टर
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
सेवा पखवाडे के तहत स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरित
कल्याणकारी योजनाओं से लाभ लेकर विकसित भारत में भागीदार बनें-जिला कलक्टर
भरतपुर, 18 सितम्बर। जिला कलक्टर कमर चैधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर नागरिक स्वरोजगार के साथ देश के विकास में
भागीदारी निभाऐंगें तो निश्चित रूप से विकसित भारत की संकल्पना साकार होगी।
जिला कलक्टर गुरूवार को नगर निगम सभागार में सेवा पखवाडे के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वनिधि योजना के
लाभार्थियों को ऋण वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा प्रत्येक नागरिक को पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ देकर उसके कौशल
का सदुपयोग करते हुए विकसित भारत में भागीदारी बनाना है। इसके लिए सरकार ने युवाओं, लघु उद्यमियों, दस्तकारों एवं स्थानीय स्तर पर अपनी आजिविका के लिए कार्य
करने वाले नागरिकों को आर्थिक संबल की अनेक योजनाऐं चलाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना में छोटे-छोटे उद्यमियों,
दस्तकारों, हुनरमंदों के लिए 10 हजार से लेकर 50 हजार तक ऋण की सुविधा प्रदान की गई है। यह ऐसे लोगों के लिए बड़ी राहत है, इससे अपना व्यवसाय, कार्य को विस्तारित कर
सकेगें। उन्होंने कहा कि यह योजना अब 2030 तक विस्तारित कर दी गई है, इससे लघु व्यवसायियों को सीधा लाभ मिलेगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि स्वनिधि योजना के माध्यम से प्राप्त ऋण की किश्त समय पर जमा कराने वाले का क्रेडिट स्कोर सवतः ही बढने से 50 हजार तक की ऋण सुविधा मिल
सकेगी। उन्होंने समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधयों को ऐसे सभी नागरिकों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने तथा बैकों को समय पर ऋण स्वीकृत करने का
आव्हान किया। समारोह में 15 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के ऋण वितरण के चैक सौनपे गये। 25 लाभार्थियों को पहचान पत्र जारी किये गये।
आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई ने बताया कि योजना में सभी श्रेणियों के नागरिकों को जानकारी देने के लिए नियमित रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि निगम स्तर पर ऐसे परिवारों का सर्वे कर बैकों के माध्यम से ऋण स्वीकृत कराया जा रहा है। उन्होंने योजना के तहत मिलने वाले लाभ एवं
प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबन्धक प्रशांत कुमार, निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रूपेन्द्रसिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष
मनोज भारद्वाज, शैलेष कौशिक, गिरधारी तिवारी, पूर्व पार्षद, प्रेमपाल, हरेन्द्र, दाउदयाल सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।