जिले में 13 ग्राम पंचायतों पर आयोजित हुए ग्रामीण सेवा शिविर

Featured Image

*सेवा शिविरों में योजनाओं के पात्रजनों को मौके पर मिले लाभ- जिला कलक्टर*   *महुआ में सड़क पर पानी भराव समस्या होगी दूर, हटेंगे क्षतिग्रस्त विद्युतपोल*   भरतपुर, 18 सितम्बर। आमजन की समस्याओं के निराकरण एवं पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ लेने के लिए चलाये जा रहे ग्रामीण सेवा शिविरों के तहत जिले में गुरूवार को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये गये जिसमें जिला कलक्टर कमर चैधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने शिरकत कर पात्रजनों को योजनाओं का मौके पर लाभ दिलाया। जिला कलक्टर कमर चैधरी ने महुआ ग्राम पंचायत शिविर में भाग लेकर विभागीय कार्यों की जानकारी ली तथा आमजन को मौके पर लाभान्वित करते हुए स्वीकृति पत्र सौंपे। आमजन से रूबरू होते हुए उन्होंने राजस्व विभाग को शत प्रतिशत गिरदावरी करते हुए फसल बीमा योजना प्रयोग को सफलता से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसानों को बीमा योजना के तहत निष्फल बुवाई, फसल खराबे की स्थिति में बीमा योजना का लाभ लेने के लिए मार्गदर्शन दिया जाये। उन्होंने राजस्व संबंधी सभी कार्यों की जानकारी देकर किसानों की समस्याओं का मौके पर निराकरण करने, जाति-मूल निवास प्रमाणपत्र जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने पंचायतीराज विभाग को सभी पात्रजनों को स्वामित्व योजना के पट्टे जारी करने, शौचालय विहीन परिवारों को चिन्हित कर लाभ प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में चल रहे सभी विकास कार्यों का सत्यापन किया जाये। उन्होंने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिये कि नागरिको को पीएम जन आरोग्य कार्ड जारी करें, गर्भवती महिलाओं का सर्वे कर योजनाओं की जानकारी देे तथा सभी नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करना सुनिश्चित करें।   जल भराव समस्या होगी दूर, क्षतिग्रस्त विद्युत पोल हटेंगे- ग्रामीणों द्वारा महुआ से ढांडा गांव को जाने वाली सड़क पर सपाट पर पानी भराव से आने वाली समस्या की जानकारी देने पर उन्होंने 7 दिवस में सपाट के नीचे पाइप डालने के निर्देश दिये। गांव में ब्राह्नण मौहल्ले में सुरेश नाई के मकान के पास क्षतिग्रस्त पोल को 3 दिवस में बदलने, मंगतुराम के मकान पास क्षतिग्रस्त पोल को बदलने के निर्देश दिये। ग्रामीणों की मांग पर जिला कलक्टर ने महुआ पीएचसी पर एक्स-रे मशीन के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो क्षतिग्रस्त कक्षों का विद्यालय विकास निधि से मरम्मत करवाने के निर्देश दिये।   70 जनों को मिला आवास का मालिकाना हक- जिला कलक्टर ने शिविर में 70 जनों को स्वामित्व योजना के पट्टे, कृषि विभाग के फसल बीमा योजना के 10 किसानों को पाॅलिसी का वितरण किया। 14 गर्भवती महिलाओं को पोषण किट के लिए चयन किया गया, 62 ईकेवाईसी की गई। खाद्य सुरक्षा योजना के सभी पात्र परिवारों की ईकेवाइसी की गई, टीवी मुक्त अभियान के लिए 8 निश्चिय मित्र बनाये गये। सभी पेंशनर्स एवं पालनहार योजना के लाभार्थियों का सत्यापन किया गया। जिला कलक्टर ने विद्यालय परिसर में हरियालो राजस्थान के तहत पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा, तहसीलदार ताराचंद सैनी सहित संबन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।   यहां आयोजित हुए शिविर- जिले में गुरूवार को उपखण्ड़ भरतपुर में ग्राम पंचायत महुआ, बांसी खुर्द, नदबई में नयावास व वारोली छार, भुसावर में छौंकरवाड़ा कला व सलेमपुर खुर्द, वैर में गांगरोली व जगजीवनपुर, बयाना में गुर्दा नदी व खोरा, रूपवास में निभेरा व बरिधा तथा उच्चैन में ग्राम पंचायत बहरारेखपुरा में शिविर आयोजित किये गये।   ---00---