भरतपुर 18 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शनिवार को अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे जहां लोक देवता घोड़े वाला बाबा तथा चामुंडा माता मंदिर के धोक लगाकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की।
अटारी गांव में उन्होंने बड़े बुजुर्गों से मिलकर आशीर्वाद लिया तथा हाल-चाल पूछ कर घर-परिवार खेती-बाड़ी की जानकारी ली। उन्होंने संपूर्ण गांव में पैदल परिक्रमा कर घर-घर जाकर लोगों से दीपावली की रामा-श्यामा की तथा बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री गांव में अपने पैतृक घर पहुंचे जहां मॉ के चरण छूकर आशीर्वाद लिया तथा कुशलक्षेम जानी।
क्षेत्र के किसानों से हुए रुबरु
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान आधुनिक खेती अपनाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की आमदनी दुगनी करने के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिक उर्वरकों का उपयोग करने से मिट्टी का उपजाउपन खत्म हो रहा है इसके कारण जलभराव की समस्या रहती है। उन्होंने किसानों को आव्हान किया कि मिट्टी की जांच करवा कर कृषि वैज्ञानिकों के सुझाव के अनुसार उर्वरकों का उपयोग करें। उन्होंने किसानों को दलहन एवं नगदी फसलों का चयन करने केंद्र व राज्य सरकार की कृषि के नवाचारों की योजनाओं को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ड्रिप, फव्वारा, ग्रीन हाउस, फॉर्म पोंड पर अनुदान दिया जा रहा है इनको अपनाए। केंद्र सरकार ने जीएसटी कम कर दी है इससे कृषि यंत्रों की खरीद में भी किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने युवाओं को अच्छी शिक्षा दिलाकर सरकारी नौकरियों के साथ-साथ स्वरोजगार अपना कर अन्य लोगों को भी रोजगार देने वाला बनने का आह्वान किया।
*घर-घर हुआ भव्य स्वागत*
मुख्यमंत्री श्री शर्मा का अटारी गांव में घर-घर पर भव्य स्वागत हुआ। ग्रामीणों से उन्होंने आत्मीयता से मिलकर हाल-चाल जाने तथा खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने किसानों से जनसुनवाई में एक-एक व्यक्ति से मिलकर समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के लिए निर्देश दिये।
इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक नदबई कुॅ. जगतसिंह, संभागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी, पुलिस महानिरीक्षक कैलाश विश्नोई, जिला कलक्टर कमर चौधरी, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनन्द सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
—00—
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने पैतृक गांव में क्षेत्र के किसानों से किया संवाद*
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
*मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने पैतृक गांव में क्षेत्र के किसानों से किया संवाद*
*जनसुनवाई कर आत्मीयता से मिले आमजन से*
*बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर गांव में घर-घर जाकर की∴ दीपावली की रामा श्यामा*
भरतपुर 18 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शनिवार को अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे जहां लोक देवता घोड़े वाला बाबा तथा चामुंडा माता मंदिर के धोक
लगाकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की।
अटारी गांव में उन्होंने बड़े बुजुर्गों से मिलकर आशीर्वाद लिया तथा हाल-चाल पूछ कर घर-परिवार खेती-बाड़ी की जानकारी ली। उन्होंने संपूर्ण गांव में पैदल
परिक्रमा कर घर-घर जाकर लोगों से दीपावली की रामा-श्यामा की तथा बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री गांव में अपने पैतृक घर पहुंचे जहां मॉ
के चरण छूकर आशीर्वाद लिया तथा कुशलक्षेम जानी।
क्षेत्र के किसानों से हुए रुबरु
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान आधुनिक खेती अपनाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र
मोदी के नेतृत्व में किसानों की आमदनी दुगनी करने के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिक उर्वरकों का उपयोग करने से मिट्टी का उपजाउपन
खत्म हो रहा है इसके कारण जलभराव की समस्या रहती है। उन्होंने किसानों को आव्हान किया कि मिट्टी की जांच करवा कर कृषि वैज्ञानिकों के सुझाव के अनुसार
उर्वरकों का उपयोग करें। उन्होंने किसानों को दलहन एवं नगदी फसलों का चयन करने केंद्र व राज्य सरकार की कृषि के नवाचारों की योजनाओं को अपनाने का आह्वान
किया। उन्होंने कहा कि ड्रिप, फव्वारा, ग्रीन हाउस, फॉर्म पोंड पर अनुदान दिया जा रहा है इनको अपनाए। केंद्र सरकार ने जीएसटी कम कर दी है इससे कृषि यंत्रों की
खरीद में भी किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने युवाओं को अच्छी शिक्षा दिलाकर सरकारी नौकरियों के साथ-साथ स्वरोजगार अपना कर अन्य लोगों को भी रोजगार
देने वाला बनने का आह्वान किया।
*घर-घर हुआ भव्य स्वागत*
मुख्यमंत्री श्री शर्मा का अटारी गांव में घर-घर पर भव्य स्वागत हुआ। ग्रामीणों से उन्होंने आत्मीयता से मिलकर हाल-चाल जाने तथा खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री ने किसानों से जनसुनवाई में एक-एक व्यक्ति से मिलकर समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के लिए निर्देश दिये।
इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक नदबई कुॅ. जगतसिंह, संभागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी, पुलिस महानिरीक्षक कैलाश विश्नोई, जिला कलक्टर कमर
चौधरी, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनन्द सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
---00---