*प्रतिष्ठानों व घरों द्वारा रोशनी की अच्छी सजावट पर नगर निगम द्वारा किया गया पुरूस्कृत* भरतपुर, 21 अक्टूबर। नगर निगम द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर जिन प्रतिष्ठानों व घरों द्वारा रोशनी की अच्छी डेकोरेशन की जायेगी उनको पुरूस्कार देने की घोषणा की गई थी। निरीक्षण समिति की टीम में नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, एडीपीएस कलेक्ट्रेट भारती भारद्वाज एवं कनिष्ठ अभियंता बीडीए धर्मेन्द्र जैन शामिल रहे।

Featured Image

आयुक्त नगर निगम ने बताया कि 20 अक्टूबर को रात्रि के समय समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य बाजार, सरकूलर रोड, शहर की समस्त आवासीय कोलोनियों एवं प्रमुख सडकों का भ्रमण करते हुये प्रतिष्ठानों एवं मार्केट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के पश्चात टीम द्वारा प्रतिष्ठानों एवं आवासीय मकानों का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम पुरूस्कार सर्राफा बाजार व्यापार संघ भरतपुर को चयनित किया गया जिसे 11 हजार नगद रूपये व प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। सम्पूर्ण सर्राफा मार्केट को लाइटिंग की डेकोरेट करके लम्बाई में पूरे मार्केट में लाइटिंग एवं फूलों के द्वारा बहुत अच्छा मार्केट सजाया गया था, जो दर्शनीय था। उन्होंने बताया कि द्वितीय स्थान पर आजाद टावर सारस चौराहा को 5100 नगद रूपये व प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। जितने भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान थे उसमें सबसे अच्छी व आकर्षित लाइटिंग आजाद टावर की पायी गई। इसी प्रकार तृतीय पुरस्कार आवासीय मकानों में सबसे सुन्दर लाइटिंग कृष्णा नगर मकान नं. 181, रामबाबू कंसल के मकान पर की गई थी। तृतीय पुरस्कार 2100 नगद रूपये प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। ---00---