*खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित*   भरतपुर, 10 नवम्बर। युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का आयोजन भरतपुर संभाग मुख्यालय स्थित

Featured Image

लोहागढ़ स्टेडियम में 25 नवम्बर से 5 दिसंबर तक किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित हुई। अतिरिक्त कलक्टर ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत भरतपुर में मुक्केबाजी एवं रेसलिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिसमें लगभग 540 खिलाड़ी, 100 तकनीकी अधिकारी एवं स्वयंसेवक भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रदेश ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भरतपुर की पहचान को नई ऊंचाई देगा। उन्होंने कहा कि भरतपुर में आयोजित यह राष्ट्रीय आयोजन प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को नई दिशा देने वाला साबित होगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आयोजन की सफल तैयारियों हेतु समन्वित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्घाटन एवं समापन समारोह में पारितोषिक वितरण कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने पर बल दिया। उन्होंने लोहागढ़ स्टेडियम परिसर में सफाई व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, रख-रखाव, सुलभ शौचालय और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकरलाल मीना को आयोजन अवधि के दौरान प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी भारती गुप्ता को खिलाड़ियों, अधिकारियों एवं अतिथियों के लिए आवास, पांडाल, रोशनी तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की निगरानी एवं फीडबैक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला रसद अधिकारी को खिलाड़ियों हेतु स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन व्यवस्था तथा सीएमएचओ को मैदान पर चिकित्सा स्टाफ एवं एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आगामी 21 नवम्बर को खिलाड़ियों व टीमों की जानकारी एवं मार्गदर्शन हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जिससे आयोजन की व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित की जा सकें। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी राजीव शर्मा, एसडीएम भारती गुप्ता, डीटीओ अभय मुदगल, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर, जिला खेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। ---00---