भरतपुर, 10 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को तीव्र गति से संचालित किया जा रहा है। इस संबंध में सोमवार को जिला कलेक्टर सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में विविध सामाजिक संगठनों, संस्थाओं एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य आगामी 4 दिसम्बर तक संचालित किया जा रहा है। इस दौरान बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं और मतदाताओं को जागरूक बना रहे हैं। उन्होंने सामाजिक संगठनों से कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये अपने समाज एवं संस्थानों के सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि मतदाता गणना प्रपत्र को आवश्यक जानकारी व पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो के साथ पूर्ण रूप से भरकर बीएलओ को मौके पर ही उपलब्ध कराएं। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अथवा जानकारी के लिये कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 1950 पर सहायता ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी वोटर नाम जुडवाने से वंचित नहीं रहे। निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप स्वच्छ, त्रुटिरहित मतदाता सूचि बनाने में बीएलओ का सहयोग करें।
उन्होंने बताया कि प्राप्त जानकारी को वर्ष 2002 में तैयार की गई एसआईआर मतदाता सूची से मैपिंग अथवा लिंकेज किया जाएगा। मतदाताओं को गणना प्रपत्र आसानी से उपलब्ध कराने के लिए निर्वाचन विभाग की पूरी टीम निष्ठा, मनोयोग और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, ईआरओ एवं एईआरओ स्वयं फील्ड भ्रमण कर बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं तथा अभियान की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं की मैपिंग बीएलओ द्वारा कर दी जाएगी, उन्हें एसआईआर प्रक्रिया में किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। गणना चरण के दौरान भी किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने होंगे।
यह पहल निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के साथ-साथ नागरिकों को लोकतांत्रिक दायित्वों के प्रति जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम बनेगी। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया है कि वे मतदाताओं से फॉर्म वितरण के दौरान पासपोर्ट साइज फोटो एकत्र करें और परिगणना प्रपत्रों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप सही, स्पष्ट एवं पूर्ण जानकारी के साथ भरवाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रविष्टि को ध्यानपूर्वक भरा जाए ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे और जिले का पुनरीक्षण कार्य समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके।
बैठक में सहायक निदेशक लोक सेवाए भारती भारद्वाज, उपखण्ड अधिकारी भारती गुप्ता, अपना घर संस्थान के स्वीप आईकॉन भरतपुर अशोक धाकरे, राष्ट्रीय सचिव विनोद सिंघल, पेंशनर अध्यक्ष डोरीलाल शर्मा, बांके बिहारी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्यामसुन्दर कटारा, श्री रामलीला समिति अध्यक्ष ब्रजेश कौशिक, राशन डीलर एसोशिएन अध्यक्ष ऋषि कटारा, सचिव प्रबल सोसायटी के पवन सिंह भाटी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
—00—
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026* *एसआईआर के सफल क्रियान्वयन एवं मतदाताओं को जागरूक*
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026*
*एसआईआर के सफल क्रियान्वयन एवं मतदाताओं को जागरूक*
*करने के लिए सामाजिक संगठन भी निभाऐं भागीदारी - उप जिला निर्वाचन अधिकारी*
भरतपुर, 10 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को तीव्र गति से
संचालित किया जा रहा है। इस संबंध में सोमवार को जिला कलेक्टर सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में विविध सामाजिक संगठनों,
संस्थाओं एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य आगामी 4 दिसम्बर तक संचालित किया जा रहा है। इस दौरान बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी)
घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं और मतदाताओं को जागरूक बना रहे हैं। उन्होंने सामाजिक संगठनों से कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल
क्रियान्वयन के लिये अपने समाज एवं संस्थानों के सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि मतदाता गणना प्रपत्र को आवश्यक
जानकारी व पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो के साथ पूर्ण रूप से भरकर बीएलओ को मौके पर ही उपलब्ध कराएं। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अथवा जानकारी के लिये
कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 1950 पर सहायता ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी वोटर नाम जुडवाने से वंचित नहीं रहे। निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप स्वच्छ,
त्रुटिरहित मतदाता सूचि बनाने में बीएलओ का सहयोग करें।
उन्होंने बताया कि प्राप्त जानकारी को वर्ष 2002 में तैयार की गई एसआईआर मतदाता सूची से मैपिंग अथवा लिंकेज किया जाएगा। मतदाताओं को गणना प्रपत्र आसानी से
उपलब्ध कराने के लिए निर्वाचन विभाग की पूरी टीम निष्ठा, मनोयोग और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, ईआरओ एवं एईआरओ स्वयं फील्ड भ्रमण कर बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं तथा
अभियान की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं की मैपिंग बीएलओ द्वारा कर दी जाएगी, उन्हें एसआईआर प्रक्रिया में
किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। गणना चरण के दौरान भी किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने होंगे।
यह पहल निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के साथ-साथ नागरिकों को लोकतांत्रिक दायित्वों के प्रति जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम बनेगी। उन्होंने
बीएलओ को निर्देशित किया है कि वे मतदाताओं से फॉर्म वितरण के दौरान पासपोर्ट साइज फोटो एकत्र करें और परिगणना प्रपत्रों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के
अनुरूप सही, स्पष्ट एवं पूर्ण जानकारी के साथ भरवाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रविष्टि को ध्यानपूर्वक भरा जाए ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे और
जिले का पुनरीक्षण कार्य समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके।
बैठक में सहायक निदेशक लोक सेवाए भारती भारद्वाज, उपखण्ड अधिकारी भारती गुप्ता, अपना घर संस्थान के स्वीप आईकॉन भरतपुर अशोक धाकरे, राष्ट्रीय सचिव विनोद
सिंघल, पेंशनर अध्यक्ष डोरीलाल शर्मा, बांके बिहारी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्यामसुन्दर कटारा, श्री रामलीला समिति अध्यक्ष ब्रजेश कौशिक, राशन डीलर एसोशिएन
अध्यक्ष ऋषि कटारा, सचिव प्रबल सोसायटी के पवन सिंह भाटी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
---00---