*भरतपुर में आइस्टार्ट आइडियाथॉन 18 नवंबर को* भरतपुर, 10 नवम्बर। राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग तथा राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आइस्टार्ट राजस्थान पहल के अंतर्गत आइडियाथॉन 2025 कार्यक्रम का आयोजन में 18 नवम्बर 2025 को किया जाएगा।

Featured Image

उप निदेशक, संभाग इनक्यूबेटर सेंटर, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के हरि मोहन शर्मा ने बताया कि इस आइडियाथॉन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नवाचार और उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करना है। ताकि वे अपने विचारों को समाज के वास्तविक समस्याओं के समाधान के रूप में प्रस्तुत कर सकें। इस आइडियाथॉन में विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के एवं उच्च अध्यनरत विद्यार्थी 1 से 4 सदस्यों की टीम बना कर टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, शिक्षा, एग्रीटेक , फिनटेक या किसी अन्य क्षेत्र की समस्या के समाधान से संबंधित विचार प्रस्तुत कर सकते है। प्रथम विजेता को 25 हजार, द्वितीय 15 हजार और तृतीय को 10 हजार रुपये पुरस्कार में मिलेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी वेबसाइटhttps://istart.rajasthan.gov.in/ideathon पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इस आइडियाथॉन में विद्यालय और महाविद्यालय से चयनित लगभग 20-20 टीमें अपने विचारों को प्रस्तुत कर सकेंगी। ---00---