रात्रि नाकाबंदी में 120 लीटर हथकड़ शराब बरामद भरतपुर, 11 नवंबर। आबकारी आयुक्त शिव प्रसाद नकाते के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने अलघानी सीकरी के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में देर

Featured Image

रात बड़ी कार्रवाई की है। जिला आबकारी अधिकारी राजीव शर्मा के निर्देशन में निरोधक दल ने सघन गश्त और रात्रि नाकाबंदी करते हुए हथकड़ शराब की बड़ी खेप पकड़ी।   जानकारी के अनुसार, सहायक आबकारी अधिकारी लखन व्यास के नेतृत्व में संयुक्त रेड के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। मोटरसाइकिल पर रबर ट्यूब और प्लास्टिक के कट्टों में पन्नियों में भरी हथकड़ शराब परिवहन की जा रही थी। अंधेरा और कच्चे नाले का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया।   कार्रवाई के दौरान 120 लीटर हथकड़ शराब बरामद की गई, जिस पर राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 16/54 के तहत विशेष श्रेणी का अभियोग दर्ज किया गया है। टीम ने तस्करी में उपयोग की जा रही मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।   आबकारी विभाग का कहना है कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।