केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का आगाज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुॅचाएं - संभागीय आयुक्त भरतपुर, 12 नवम्बर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर तथा सवाईमाधोपुर द्वारा वन्देमातरम के 150 वर्ष एवं संविधान के 75 वर्ष थीम पर आधारित केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर 12 से 14 नवंबर तक आयोजित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का बुधवार को मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च

Featured Image

माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ टीना सोनी एवं जिला कलक्टर कमर चौधरी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। संभागीय आयुक्त डॉ. सोनी ने कहा कि यह प्रदर्शनी वन्देमातरम के 150 वर्ष एवं संविधान के 75 वर्ष और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का एक उत्कृष्ट माध्यम है। उन्होंने कहा कि सभी को इस प्रदर्शनी में भाग लेना चाहिए, प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आकर्षक तरीके से प्रदर्शित की गई है। यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों और युवाओं के साथ साथ आमजन के लिए भी ज्ञानवर्धक है। उन्होंने कहा कि सभी इस प्रदर्शनी से प्राप्त जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे और देश के विकास में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो। जिला कलक्टर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस प्रदर्शनी में भाग लेकर वंदे मातरम् के 150 वर्ष और संविधान के 75 वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा को समझें तथा इससे प्रेरणा लेकर देश निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में आयोजित प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लें और प्रदर्शनी से प्राप्त जानकारी को सभी के साथ साझा भी करें। मीडिया संचार एवं क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी आशीष वर्मा ने कहा कि प्रदर्शनी में भारत सरकार की आम जन से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े ज़ोन बनाये बनाए गए हैं। युवाओं के लिए प्रदर्शनी में विभिन्न एंगेजमेंट जॉन भी बनाए गए है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में वंदेमातरम के 150 वर्ष,संविधान के 75 वर्ष आदि के संबंध में जानकारी दी जा रही है। भारतीय संविधान के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में युवाओं को संविधान का महत्व के बारे में जानकारी देने के लिए हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान जोन भी बनाया गया है जिसमें संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्त्तव्य, संविधान सभा की समितियों एवं उनके अध्यक्ष की जानकारी से संबंधित पैनल लगाए गए हैं। प्रदर्शनी में भारतीय डाक विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा स्टॉल लगाई गई है। कार्यक्रम में आयोजित संगोष्ठी में भारत स्काउट गाइड के स्काउट कमिश्नर गिरिराज गर्ग, गाइड कैप्टन अशोक मीणा ने भी विचार व्यक्त किए। केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार सहायक प्रेमसिंह व नेमी चंद मीना ने प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी और मंच संचालन किया। राजकीय महाराजा बदन सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मल्टीपर्पज विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जन चेतना रैली भी निकाली। रैली महाराजा बदन सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर प्रदर्शनी स्थल पर पहुंची । जन चेतना रैली को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य उप प्रधानाचार्य एवं मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा, सवाई माधोपुर के प्रभारी नेमीचंद मीणा कोटा के प्रभारी प्रेम सिंह यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली में संविधान की 75 वर्ष आदिवासी एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर नारे लगाते हुए प्रदर्शनी स्थल पर पहुंची। प्रदर्शनी में मौखिक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई तथा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। यह प्रदर्शनी 14 नवंबर तक प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक सभी के लिए निशुल्क खुली रहेगी। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक हरिओम सिंह गुर्जर, प्रधानाचार्य यशवीर सिंह, प्रधानाचार्य सुदामा पाराशर, उप प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह नाईक भी मौजूद रहे। ----