भरतपुर न्यूज़   घूमर महोत्सव 2025 का भव्य आगाज हुआ

Featured Image

भरतपुर में पारंपरिक लोक संस्कृति के रंगों से सजा घूमर महोत्सव 2025 आज धमाकेदार अंदाज़ में शुरू हुआ।   जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया।   आयोजन में जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा और अतिरिक्त कलेक्टर शहर राहुल सैनी सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।     सँयुक्त निदेशक पर्यटन संजय जौहरी ने बताया कि इस बार महोत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।   कुल 365 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है, जिनमें 12 ग्रुप और 65 व्यक्तिगत प्रतिभागी शामिल हैं।   प्रतियोगिता में 5 प्रमुख श्रेणियों—बेस्ट डांसर, बेस्ट फोटोग्राफी, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट ज्वैलरी और बेस्ट तालमेल—में श्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। राजस्थान की माटी, संस्कृति और पारंपरिक वेडिंग थीम से सजा यह महोत्सव लोगों को अपनी धरोहर से रूबरू करा रहा है।