*भरतपुर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक सम्पन्न* भरतपुर, 19 नवम्बर। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष भरतपुर विकास प्राधिकरण कमर चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्राधिकरण द्वारा शहर कराये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

Featured Image

जिला कलक्टर ने कहा कि भरतपुर शहर को सुव्यवस्थित, स्वच्छ और आधुनिक स्वरूप देने के लिए प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी चल रहे विकास कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए। किसी भी प्रकार की शिथिलता या देरी को सहन नहीं किया जाएगा। बैठक में विशेष रूप से शहर के सड़क निर्माण, जल निकासी व्यवस्था, हरित क्षेत्र विस्तार, चौड़ीकरण कार्य, पार्कों के उन्नयन तथा यातायात प्रबंधन से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही मास्टर प्लान के अंतर्गत प्रस्तावित विकास कार्यों और नई शहरी योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने प्राधिकरण क्षेत्र में भूमि उपयोग, अवैध निर्माणों की रोकथाम, भवन अनुज्ञापत्रों की स्थिति तथा नगरीय सुविधाओं के विस्तार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। प्राधिकरण अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि शहर के विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्राधिकरण द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार सभी प्रक्रियाएँ सरल और समयबद्ध होनी चाहिए। बैठक में आयुक्त बीडीए कनिष्क कटारिया, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, सचिव बीडीए सुरेश नवल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे