राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस 23 नवम्बर को* उप राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं-एडीएम सिटी
20/11/2025 12:31 AM Total Views: 10907

*उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस 23 नवम्बर को*
*उप राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं-एडीएम सिटी*
भरतपुर, 19 नवम्बर। उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस 23 नवम्बर के सफल आयोजन हेतु तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राहुल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अभियान की समस्त व्यवस्थाओं, लॉजिस्टिक्स, टीम गठन और कवरेज रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।
एडीएम सिटी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि 23 नवम्बर को आयोजित होने वाले उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस पर जिले के 0-5 वर्ष तक के शतप्रतिशत बच्चों को खुराक पिलाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने हाई रिस्क क्षेत्रों-जैसे ईंट भट्टे, निर्माणाधीन साइट, डाबी के खनन क्षेत्र, औद्योगिक स्थल एवं बिखरी आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष फोकस रखने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहे, यह अभियान का प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए। खनन क्षेत्रों में श्रमिकों के बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए माइनिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का सहयोग लेने तथा शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूलों में भी जागरूकता एवं कवरेज बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जन-जागरूकता रैली, प्रचार सामग्री वितरण एवं स्थानीय स्तर पर सूचना प्रसार बढ़ाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एएनएम, आईसीडीएस, विद्युत विभाग और अन्य विभागों का पारस्परिक सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने विद्युत विभाग को टीकाकरण अवधि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा पंचायत स्तर पर ग्राम सचिवों से समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने और टीकाकरण दिवस पर सभी चिकित्सा अधिकारियों को पल्स पोलियो केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
*2 लाख 8 हजार 740 बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक*
सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर ने बताया कि जिले में 23 नवम्बर को आयोजित पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 2 लाख 8 हजार 740 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए जिले में 1415 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं। प्रथम दिवस बूथों पर बच्चों को खुराक दी जाएगी और द्वितीय एवं तृतीय दिवस स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर शेष बच्चों को दवा पिलाएंगी।
उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता हेतु जिले को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित किया गया है। कुल 230 पर्यवेक्षक एवं 100 जोनल अधिकारी तैनात किए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर दो वैक्सीनेटर्स तीनों दिनों में कार्यरत रहेंगे, जबकि लगभग पाँच बूथों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त होगा। औसतन 250 बच्चों पर एक बूथ प्रस्तावित किया गया है, जिसमें मोबाइल व ट्रांजिट टीमें भी शामिल हैं।
आरसीएचओ डॉ. अमर सिंह ने बताया कि बूथ दिवस पर टीकाकरण का समय प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक तथा घर-घर भ्रमण का समय प्रातः 9 से शाम 4 बजे तक रहेगा। वैक्सीन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिले में 48 वैक्सीन डिपो स्थापित किए गए हैं तथा सभी बूथ एवं सुपरवाइजरी क्षेत्रों के नक्शे एवं वैक्सीन सप्लाई रूट-चार्ट तैयार कर लिए गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 65 ट्रांजिट टीम लगाई गई हैं, जबकि बिखरी आबादी, औद्योगिक क्षेत्रों और ईंट भट्टों को कवर करने हेतु 16 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस भानु शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेनद्र गोपालिया, एडीईओ राजेश शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
—00—
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस 23 नवम्बर को* उप राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं-एडीएम सिटी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









