एडीएम सिटी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र और जनता क्लीनिक का किया आकस्मिक निरीक्षण भरतपुर, 19 नवम्बर। भरतपुर शहर के आनन्द नगर स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा रणजीत नगर स्थित जनता क्लीनिक का बुधवार को अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी ने आकस्मिक निरीक्षण कर वहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। मौसमी बीमारियों के मद्देनज़र आमजन को समय पर सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह निरीक्षण किया गया।

Featured Image

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त कलक्टर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में दवाइयों की उपलब्धता एवं भंडारण व्यवस्था, नियमित साफ-सफाई, मेडिकल वेस्ट के निर्धारित कचरा पात्रों के निस्तारण जैसी व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने पाया कि शौचालयों की साफ-सफाई संतोषजनक नहीं है, जिस पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए पीएचसी प्रभारी को शौचालयों की नियमित एवं विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। अतिरिक्त कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों और कार्मिकों को निर्देशित किया कि केंद्र एवं क्लीनिक में आने वाले मरीजों तथा उनके परिजनों के साथ मृदुभाषी व्यवहार रखते हुए प्राथमिकता से चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराना सर्वाेच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों का दैनिक रिकॉर्ड रजिस्टर में सुव्यवस्थित रूप से संधारित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर, चिकित्सा अधिकारी तथा संबंधित कार्मिक मौजूद रहे। ---00---