कृषि विभाग की प्रवर्तन टीमों द्वारा खाद विक्रेताओं का आकस्मिक निरीक्षण*
29/11/20257:07 PMTotal Views: 10920
*कृषि विभाग की प्रवर्तन टीमों द्वारा खाद विक्रेताओं का आकस्मिक निरीक्षण*
भरतपुर, 29 नवम्बर। जिला कलक्टर कमर चौधरी के निर्देशानुसार किसानों को समय पर एवं उचित दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराने की सुनिश्चितता हेतु जिला कृषि विभाग द्वारा शनिवार को जिलेभर में व्यापक आकस्मिक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य उर्वरक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाना, कालाबाजारी पर रोक लगाना एवं खुदरा विक्रेताओं द्वारा निर्धारित नियमों के अनुपालन की जांच करना रहा।
प्रवर्तन टीमों ने नदबई, बयाना एवं रूपबास क्षेत्र में खाद विक्रेताओं की कुल 9 दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान यूरिया की बिक्री निर्धारित दर पर सुनिश्चित करने के लिए दुकानदारों को पाबंद किया गया। निरीक्षण के दौरान दो दुकानों पर रिकॉर्ड संबंधी कमी पाए जाने पर नोटिस जारी कर कार्रवाई प्रारंभ की गई है।
कृषि अधिकारी मनोज कुमार, डॉ. सीमा, पवन कुमार, मुनीम सिंह एवं महेश के नेतृत्व में टीमों ने नदबई ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित प्रमुख खाद विक्रेताओं का निरीक्षण किया। टीम द्वारा मेसर्स बांके बिहारी खाद बीज भंडार, नदबई को नोटिस दिया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक का भौतिक सत्यापन, विक्रय बिलों की जांच, वितरण रजिस्टरों का परीक्षण एवं खाद उपलब्धता की स्थिति का अवलोकन किया गया। प्रवर्तन टीमों ने सभी विक्रेताओं को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अनियमितता, कालाबाजारी या अत्यधिक दर वसूली पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उर्वरक वितरण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेंगे।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। किसानों को आवश्यकता अनुसार यूरिया उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि सरसों में अधिक यूरिया का उपयोग न करें, क्योंकि इससे पौधों में कीट एवं रोग अधिक लगते हैं। यूरिया का उपयोग सिंचाई के बाद ही करें।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
कृषि विभाग की प्रवर्तन टीमों द्वारा खाद विक्रेताओं का आकस्मिक निरीक्षण*
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
*कृषि विभाग की प्रवर्तन टीमों द्वारा खाद विक्रेताओं का आकस्मिक निरीक्षण*
भरतपुर, 29 नवम्बर। जिला कलक्टर कमर चौधरी के निर्देशानुसार किसानों को समय पर एवं उचित दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराने की सुनिश्चितता हेतु जिला कृषि विभाग
द्वारा शनिवार को जिलेभर में व्यापक आकस्मिक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य उर्वरक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाना, कालाबाजारी पर रोक
लगाना एवं खुदरा विक्रेताओं द्वारा निर्धारित नियमों के अनुपालन की जांच करना रहा।
प्रवर्तन टीमों ने नदबई, बयाना एवं रूपबास क्षेत्र में खाद विक्रेताओं की कुल 9 दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान यूरिया की बिक्री निर्धारित दर पर
सुनिश्चित करने के लिए दुकानदारों को पाबंद किया गया। निरीक्षण के दौरान दो दुकानों पर रिकॉर्ड संबंधी कमी पाए जाने पर नोटिस जारी कर कार्रवाई प्रारंभ की गई
है।
कृषि अधिकारी मनोज कुमार, डॉ. सीमा, पवन कुमार, मुनीम सिंह एवं महेश के नेतृत्व में टीमों ने नदबई ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित प्रमुख खाद विक्रेताओं
का निरीक्षण किया। टीम द्वारा मेसर्स बांके बिहारी खाद बीज भंडार, नदबई को नोटिस दिया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक का भौतिक सत्यापन, विक्रय बिलों की जांच,
वितरण रजिस्टरों का परीक्षण एवं खाद उपलब्धता की स्थिति का अवलोकन किया गया। प्रवर्तन टीमों ने सभी विक्रेताओं को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की
अनियमितता, कालाबाजारी या अत्यधिक दर वसूली पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उर्वरक वितरण व्यवस्था में किसी भी
प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेंगे।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। किसानों को आवश्यकता अनुसार
यूरिया उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि सरसों में अधिक यूरिया का उपयोग न करें, क्योंकि इससे पौधों में कीट एवं रोग
अधिक लगते हैं। यूरिया का उपयोग सिंचाई के बाद ही करें।