महाराजा सूरजमल बृज विश्विद्यालय के छात्र नेता कौशल फौजदार को एनएसयूआई मे जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है पूर्व मे महारानी श्री जया महाविद्यालय से छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव भी लड चुके है तथा रामगढ प्रभारी के रूप मे निभा चुके है अपना दायित्व इस जिम्मेदारी को मिलने के बाद फौजदार ने कहा की NSUI भरतपुर संगठन के विस्तार एवं मज़बूती को ध्यान में रखते हुए, छात्र हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की हमारी प्रतिबद्धता के साथ, आज जिले में विभिन्न दायित्वों हेतु नई नियुक्तियाँ जारी की जा रही हैं।

Featured Image

संगठन में यह नई ऊर्जा और युवाओं की बढ़ती भागीदारी हमारे संघर्ष और सेवा की भावना को और मजबूत करेगा अनुशासन एवं संगठन के प्रति निष्ठा रखते हुए छात्र हित में सदैव अग्रणी भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर एनएसयूआई के राजस्थान प्रभारी व एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड भरतपुर जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह सांखला का आभार व्यक्त किया