संभागीय आयुक्त ने किया विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण, मिड-डे-मील व शिक्षा व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश भरतपुर, 29 नवम्बर। संभागीय आयुक्त नलिनी काठोतिया ने शनिवार को सेवर व बरसों क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था,

Featured Image

मिड-डे-मील और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का गहन मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की पढ़ाई और शौचालय निर्माण की प्रगति पर खास जोर दिया।   पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवर में आयुक्त ने रसोईघर में जाकर मिड-डे-मील तैयार होते देखा, जहां रोटी-सब्जी बन रही थी। उन्होंने साफ-सफाई पर असंतोष जताते हुए रसोई सामग्री को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। विद्यार्थियों को भोजन वितरण के समय की व्यवस्था का भी जायजा लिया। कक्षाओं में जाकर बच्चों से सवाल पूछे और गृहकार्य की जांच कर शिक्षण स्तर का आकलन किया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि “रटाने की बजाय सिलेबस के अनुसार पढ़ाई कराएं और रोजाना दिए गए गृहकार्य की जांच अनिवार्य करें।”   विद्यालय में निर्माणाधीन कक्षा-कक्षों की गुणवत्ता देखने के बाद आयुक्त ने कमरों के बाहर रैंप बनवाने और कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।   इसके बाद उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरसों और ग्राम बरसों स्थित दो आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। यहाँ भोजन, आवास, साफ-सफाई व शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर उन्होंने कहा कि “सरकार की मंशा के अनुरूप विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन, सुरक्षित आवास और उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।”   आयुक्त ने विद्यालय परिसरों में डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने, शौचालय निर्माण समय पर पूरा कराने और विद्यार्थियों को स्वच्छता व समूह अध्ययन के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।   फोटो – संभागीय आयुक्त विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए।