खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे दिन बॉक्सिंग के हुये रोचक मुकाबले भ रतपुर, 03 दिसम्बर। भारत सरकार, राजस्थान सरकार एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 5वें खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी खेलों का आयोजन लोहागढ़ स्टेडियम, भरतपुर में भव्य रूप से किया जा रहा है। खेलों के इस राष्ट्रीय स्तर के महाकुंभ में देशभर की विश्वविद्यालयों से आए कुल 240 खिलाड़ी एवं 144 ऑफिशियल सहित 384 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिवस बुधवार को बॉक्सिंग के मुकाबलों का आगाज हुआ, जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के विभिन्न

Featured Image

वजन वर्गों के चौंपियनों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। इस अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। *बालक वर्ग मुकाबले-* उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बालक वर्ग के 48-51 किग्रा में अंशुल (जी.के.यू.), 51-54 किग्रा में प्रियांशु (एस.यू.जे.एच.), 54-57 किग्रा में अक्क्षत (पी.यू.सी.), 57-60 किग्रा में सागर (एल.पी.यू.), 60-63.5 किग्रा में गौरीश (एस.यू.) मैच में विजेता रहे। इसी प्रकार 63.5-67 किग्रा वर्ग में आशीष सैनी (सी.डी.एल.यू.एस.), 67-71 किग्रा में प्रियांशु (जी.एन.ए.यू.पी.), 71-75 किग्रा में आर्यन यादव (एस.यू.एच.आर.), 75-80 किग्रा में अक्षय कुमार (पी.यू.सी.), 80-86 किग्रा में ईशू गौतम (जे.के.यू.), 86-92 किग्रा वर्ग में रिशव (एम.जी.के.वी.) तथा 92 किग्रा से अधिक वर्ग में मनीष (एस.जे.जे.टी.यू.) मैच में विजेता रहे। बालिका वर्ग मुकाबले-* उन्होंने बताया कि बालिका वर्ग में 45-48 किग्रा में जानवी (यू.ओ.एम.एम.), 48-50 किग्रा में तमन्ना (एल.पी.यू.), 50-52 किग्रा में मोहिनी (एस.यू.एच.आर.), 52-54 किग्रा में सुनीता (एम.जी.एस.यू.), 54-57 किग्रा में चारू यादव (यू.ओ.ई.एम.) मैच में विजेता रहे। 57-60 किग्रा में वैष्णवी (एस.पी.पी.यू.), 60-63 किग्रा में गरिमा (बी.पी.एस.एम.वी.), 63-66 किग्रा में अर्शदीप कौर (जी.एन.डी.यू.ए.), 66-70 किग्रा में कोमल (एस.एस.जे.यू.), 70-75 किग्रा में श्वेता (एम.डी.एस.यू.आर.) तथा 75-81 किग्रा वर्ग में अंजलि (के.यू.के.) मैच में विजेता रहे। $81 किग्रा में इश्पिता विक्रम (सी.एस.एम.यू.के.) बालिका वर्ग से इवेंट में विजेता घोषित किया गया है। ---00---