स्कूल बसों का अचानक निरीक्षण, कई वाहन जब्त भरतपुर, 03 दिसम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनुतोष गुप्ता ने केवलादेव घना पक्षी विहार व राष्ट्रीय राजमार्ग तिराहा क्षेत्र में स्कूल बसों, वैनों व टेम्पो का औचक निरीक्षण किया। बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था, फिटनेस, बीमा, परमिट, जीपीएस, फर्स्ट-एड बॉक्स और ड्राइवर के दस्तावेजों की जांच की गई।

Featured Image

निरीक्षण में कई वाहन बिना फिटनेस, बीमा व परमिट के पाए गए, जिन्हें मौके पर जब्त कर दिया गया। कुछ वाहन बिना पंजीकरण के बच्चों को ढोते मिले, जिन पर कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को पत्र भेजा गया।   सचिव ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अभिभावकों से अपील की गई कि केवल पंजीकृत व सुरक्षित वाहनों में ही बच्चों को स्कूल भेजें। आवश्यकता पड़ने पर आगे भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।